सेवा प्रदाता द्वारा भेजे गए कर्मचारियों को वेतन भुगतान अविलम्ब किया जाये_ प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तम शुक्ल
शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तम कुमार शुक्ल ने कहा है कि इसे विभागीय अधिकारियों की संवदनहीनता कहेंगे कि सेवा प्रदाता द्वारा भेजे गए संविदा कार्मिको को अभी तक किसी प्रकार का भुगतान नही किया गया है जब कि उनसे काम लेते हुए 6 माह से भी अधिक का समय बीत चुका है

- इटावा जिले के जिविनि से समस्याओं पर भी की गई चर्चा
अमन यात्रा ब्यूरो,सुशील त्रिवेदी। शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तम कुमार शुक्ल ने कहा है कि इसे विभागीय अधिकारियों की संवदनहीनता कहेंगे कि सेवा प्रदाता द्वारा भेजे गए संविदा कार्मिको को अभी तक किसी प्रकार का भुगतान नही किया गया है जब कि उनसे काम लेते हुए 6 माह से भी अधिक का समय बीत चुका है।श्री शुक्ल इटावा जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक को उक्त समस्या की विकरालता पर चर्चा करने पहुंचे जहां उन्होंने इस समस्या को समयबद्धता के साथ हल करने की पहल की। इसके अतिरिक्त उन्होंने जनपद में कार्यरत कर्मचारियों की सेवा सम्बन्धित समस्याओं को लेकर भी विस्तार से चर्चा की।उन्होंने सुखदेवी बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्या मन्दिर महेवॉ के परिचारक हर्ष कुमार के ए सी पी निर्धारण में संशोधन हेतु प्रार्थना पत्र पर भी चर्चा की इसके अतिरिक्त दिनेश तोमर सेवा निवृत्त लिपिक के पेंशन प्रकरण पर चर्चा की। इन समस्याओं को निस्तारण के लिए एक सप्ताह की समयसीमा तय की गई है। इस अवसर पर श्री शुक्ल के साथ इटावा जिले के अध्यक्ष अमित कुमार दुबे,जिला सचिव श्री कान्त मिश्रा, उपाध्यक्ष संजय कुमार पाल आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.