सेवा संस्था द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
सेवा संस्था द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। संस्था की संचालिका कंचन मिश्रा ने बताया शिविर में डेढ़ सौ मरीजों ने पंजीकरण करवाया। 25 मरीज मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित हुए।
- शिविर में डेढ़ सौ मरीजों ने पंजीकरण करवाया
- 25 मरीज मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित हुए।
अकबरपुर : सेवा संस्था द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। संस्था की संचालिका कंचन मिश्रा ने बताया शिविर में डेढ़ सौ मरीजों ने पंजीकरण करवाया। 25 मरीज मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित हुए। ऑपरेशन के लिए पुखरायां में आर के देवी सुपर स्पेशिएल्टी आई हॉस्पिटल भेजा गया है जिनका कल ऑपरेशन होगा। बाकी मरीजों को आई ड्राप दिया गया और समय समय पर अपनी आँखों की देखभाल के लिए डॉक्टर से चेकअप कराने की सलाह दी। डॉ अवध दुबे वरिष्ठ नेत्र स्पेशलिस्ट और आशुतोष त्रिपाठी और पूरी टीम दीपिका श्रीवास्तव, अनुज हर्षित आशुतोष,ने मरीजों का परीक्षण किया।
कंचन मिश्रा ने सेवा के सदस्य मुकेश पुरवार, सुनील पांडेय, सोनू पुरवार, धीरू अवस्थी, मंयक मिश्रा सहित विशेष सहयोग के लिए अनूप त्रिपाठी, सूर्यकांत त्रिपाठी, जितेंद्र यादव को धन्यवाद दिया। विकास कटियार, मनीष शुक्ला, दुर्गेश शुक्ला, शिवा त्रिपाठी, सूर्यांश, दीपक पाल,शम्स खान, विपिन, पुलकित, गौरय,आदि उपस्थित रहे।