सेहत का खज़ाना प्राथमिक विद्यालय अस्ती की पोषण वाटिका
प्रथमिक विद्यालय अस्ती की ग्रीन आर्मी में बच्चों, रसोइयों विद्यालय परिवार ने मिलकर एमडीएम की क्यारियों में पोषण वाटिका का निर्माण किया हैं।

फतहपुर। प्रथमिक विद्यालय अस्ती की ग्रीन आर्मी में बच्चों, रसोइयों विद्यालय परिवार ने मिलकर एमडीएम की क्यारियों में पोषण वाटिका का निर्माण किया हैं। ताकि बच्चों की पोषण की जरूरत को पूरा किया जा सके।
आज बच्चों की मेहनत रंग लाई क्यारियों में आलू, गाजर, टमाटर , मूली, लौकी उगकर विद्यालय की शोभा बड़ा रही हैं। एमडीएम की क्यारियों में आलुओं को उगा देखकर मन प्रसन्न हो गया। पूरा विद्यालय परिवार अपने परिवेश को साफ़ सुथरा सुंदर बनाने में सहयोग करते हैं। ये सब्जियां जैविक खाद के प्रयोग से तैयार की गई हैं ये बिना पैसे के मिलेगी साथ ही कीटनाशक रहित हैं।किसी भी चीज को करने का मन में जुनून हो तो कोई भी ताक़त रोक नहीं सकती।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.