राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रयासों से रनिया-रूरा को मिली एक-एक करोड़ की सौगात
अकबरपुर-रनिया विधानसभा क्षेत्र की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रयासों से रनिया और रूरा नगर पंचायत को जल निकासी की गंभीर समस्या से निजात मिलने वाली है।

कानपुर देहात: अकबरपुर-रनिया विधानसभा क्षेत्र की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रयासों से रनिया और रूरा नगर पंचायत को जल निकासी की गंभीर समस्या से निजात मिलने वाली है। उनके अथक प्रयासों से दोनों नगर पंचायतों के लिए एक-एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा, जिससे हजारों नागरिकों को जलभराव से होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी।
बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या इन क्षेत्रों के लिए एक बड़ी चुनौती थी, जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें आती थीं। राज्यमंत्री ने जनता की इस पीड़ा को महसूस करते हुए इसे प्रदेश सरकार के सामने प्रमुखता से उठाया। उनकी संवेदनशीलता और जनसेवा के प्रति समर्पण का ही नतीजा है कि यह धनराशि जल्द से जल्द मंजूर हो पाई।
स्थानीय जनता ने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला का हृदय से आभार व्यक्त किया है। यह पहल साबित करती है कि जब नेतृत्व जनता से जुड़ा होता है और उनकी समस्याओं को अपनी समझता है, तो विकास की राहें खुद-ब-खुद खुल जाती हैं।
ये भी पढ़े- कानपुर देहात के संजय कुमार मिश्रा बने प्रदेशीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के रेफरी
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.