प्रयागराज

सोना के भाव में नरमी, चांदी में तेजी बरकरार

सोमवार को सोने की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई थी। उसके बाद मंगलवार और बुधवार को रेट में थोड़ी नरमी हुई थी। गुरुवार को रेट में फिर तेजी दर्ज हुई थी। गुरुवार को सोने का रेट 47200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 67800 रुपए किलो था।

 

प्रयागराज,अमन यात्रा : सोने का रेट एक दिन चढऩे के बाद फिर से नरम पड़ गया। जबकि चांदी की कीमत में तेजी बरकरार है। गुरुवार की तुलना में सोने का दाम 650 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटकर 46350 रुपये हो गया। चांदी का रेट 300 रुपये चढ़कर 68000 रुपये किलो हो गया।

47 हजार से नीचे पहुंचा सोने का भाव

सोमवार को सोने की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई थी। उसके बाद मंगलवार और बुधवार को रेट में थोड़ी नरमी हुई थी। गुरुवार को रेट में फिर तेजी दर्ज हुई थी। लेकिन, शुक्रवार को रेट फिर गिर गया। गुरुवार को सोने का रेट 47200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 67800 रुपए किलो था। जो शुक्रवार को क्रमश: 46350 और 68000 रुपये हो गया। सोमवार को सोने का रेट 47800, मंगलवार को 47400 और बुधवार को ?47000 प्रति 10 ग्राम था।

सोने चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी

चांदी का रेट सोमवार को 69200, मंगलवार को 68800 और बुधवार को 67700 रुपए किलो था। अगर पिछले सप्ताह के रेट पर बात करें तो सोमवार को सोने का रेट 49300 रुपए, मंगलवार को 48700, बुधवार को 48500, गुरुवार को 48450 और शुक्रवार को 48100 रुपए प्रति 10 ग्राम था। जबकि चांदी की कीमत सोमवार को 68700 और शुक्रवार को सराफा बाजार के बंद होने पर 68800 रुपए किलो थी। इन दोनों धातुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button