सोशल मीडिया पर असलहे का प्रदर्शन करने का आरोपी गिरफ्तार
अवगत कराना है कि सोशल मीडिया पर अवैध असलहा लहराते हुए युवक का फोटो वायरल हुआ था, उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक जरिया को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था
हमीरपुर-अवगत कराना है कि सोशल मीडिया पर अवैध असलहा लहराते हुए युवक का फोटो वायरल हुआ था, उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक जरिया को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था,उक्त व्यक्ति की पहचान संदीप कुमार त्रिपाठी पुत्र संतोष कुमार त्रिपाठी निवासी मु0 गुरूदेवपुरा कस्बा सरीला थाना जरिया जनपद हमीरपुर के रूप में हुई थी। अभियुक्त को थाना जरिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा देसी 315 बोर तथा 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।