स्कूली छात्र छात्रों को दी साइबर अपराध की जानकारी
डीजीपी के आदेश पर प्रत्येक सप्ताह के हर बुधवार को साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देशन में साइबर टास्क फोर्स ने आज स्कूलों में साइबर जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों को साइबर अपराध और नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी।
उरई (जालौन)। डीजीपी के आदेश पर प्रत्येक सप्ताह के हर बुधवार को साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देशन में साइबर टास्क फोर्स ने आज स्कूलों में साइबर जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों को साइबर अपराध और नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी। छात्र-छात्राओं से साइबर जागरूकता के बारे में बताया गया है । । उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में भी बताया गया। बुधवार को साईबर क्राइम के सदस्य वीर विक्रम सिंह ने सरस्वती ज्ञान मंदिर बघौरा उरई में जागरूकता कार्यक्रम चलाया। साइबर क्राइम टीम के सदस्य वीर विक्रम सिंह विद्यालय में बच्चों को साइबर क्राइम कैसे रोके, साइबर क्राइम में क्या सावधानी बरते, के सम्बन्ध में बच्चों को बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आये। जो भी आधार कार्ड होता है उसमे कई तकनीकी होती है। इसलिए बोला गया है मेक इन इंडिया यह सब चीजें सावधानी से की जाए तो हम सावधान रह सकते हैं। अन्यथा की स्थिति में हम धोखा खा सकते हैं। इसलिए आप कभी भी किसी को अपना मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक नंबर और आधार कार्ड नंबर, किसी के साथ साँझा न करे इसके साथ ही साइबर क्राइम से बचाव से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के कई टिप्स दिए एवं बच्चों को जागरूक किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य कमलेश सिंह यादव ने कहा की यदि कोई समस्या आती है 155260 पर कॉल करें। और यदि कोई दिक्कत आती है साइबर 1930 नंबर पर दर्ज होगी साइबर क्राइम की शिकायत । मौके पर अंकुश संखवार, कृष्णदीप इन्दौलिया मौजूद रहे।