सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक 6 साल की मासूम छात्रा जब स्कूली बस से उतरी कि तभी अनाड़ी ड्राइवर ने बस आगे बढ़ा दी। जिससे मासूम की मौके पर ही बस से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई।
विकास सक्सेना , औरैया। मंगलवार की दोपहर सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक 6 साल की मासूम छात्रा जब स्कूली बस से उतरी कि तभी अनाड़ी ड्राइवर ने बस आगे बढ़ा दी। जिससे मासूम की मौके पर ही बस से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा होते ही ग्रामीणों ने दौड़कर चालक को पकड़ लिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने बसे को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि चालक न होने की वजह से परिचालक ही बस चला रहा था। इस मामले में एआरटीओ रेहाना बानो ने स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की बात कही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के गांव उधमपुर निवासी दुर्गेश की छह साल की बेटी राधिका उर्फ नैना औरैया में ध्रुव पब्लिक स्कूल में केजी की छात्रा थी।
मंगलवार की सुबह वह बस से स्कूल गई थी। दोपहर बाद छूट्टी होने पर स्कूल बस से घर आई। इसमें परिचालक न होने से वह खुद बस से उतरी। बस से उतरकर वह खुद सड़क पार करने लगी तभी बस चालक ने बस चला दी। इस दौरान छात्रा बस के आगे के पहिए के नीचे आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद स्कूल बस चालक भागने लगा। तभी हादसा देख ग्रामीण मौके की ओर दौड़े और चालक को पकड़ लिया। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।
इस दौरान चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया। छात्रा के पिता ने बताया कि स्कूल बस में इस समय चालक ही नही था और परिचालक ही चालक बनकर बस चला रहा था। एआरटीओ रेहाना बानो ने बताया कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं सीओ प्रदीप कुमार ने बताया हादसे की जानकारी मिली है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।