स्कूलों/महाविद्यालयों में बालिकाओं/महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु गोष्ठी का आयोजन
जिलाधिकारी नेहा के निर्देशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्रभूषण सिंह के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना की कार्ययोजना के अनुसार महिलाओ एवं बालिकाओं को सशक्तिकरण, स्वावलंबन, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के प्रति जागरुकता हेतु जनपद के विद्यालयों, महाविद्यालयों, तहसील मुख्यालयों, विकास खण्ड मुख्यालयों, नगर पंचायत मुख्यालयों, न्याय पंचायत मुख्यालयों, कलेक्टेªट, विकास भवन आदि भीड-भाड वाले स्थानों पर कैम्प/गोष्ठी का आयोजन कर बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के साथ-साथ विभाग की सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार विभागीय कर्मचारियों द्वारा किया जाना है.
कानपुर देहात, अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा के निर्देशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्रभूषण सिंह के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना की कार्ययोजना के अनुसार महिलाओ एवं बालिकाओं को सशक्तिकरण, स्वावलंबन, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के प्रति जागरुकता हेतु जनपद के विद्यालयों, महाविद्यालयों, तहसील मुख्यालयों, विकास खण्ड मुख्यालयों, नगर पंचायत मुख्यालयों, न्याय पंचायत मुख्यालयों, कलेक्टेªट, विकास भवन आदि भीड-भाड वाले स्थानों पर कैम्प/गोष्ठी का आयोजन कर बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के साथ-साथ विभाग की सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार विभागीय कर्मचारियों द्वारा किया जाना है, जिसके क्रम में आज दिनांक-21.09.2022 को जनपद के सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज सिकन्दरा, प्रकाश इण्टर कालेज सन्दलपुर में कार्यक्रम का अयोजन किया गया।
ये भी पढ़े- चयन व प्रोन्नत वेतनमान की स्वीकृति के पश्चात होगा वेतन निर्धारण
कार्यक्रम के अंतर्गत आवंटित विभाग के कर्मचारियों द्वारा महिला कल्याण विभाग उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं तथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड), उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी साथ ही उच्च शिक्षा सफलता के मूल मंत्र सामाजिक कुरीतियों पर चर्चा की गई तथा वन स्टॉप सेंटर एवं बाल संरक्षण सेवाएं के कार्मिकों द्वारा छात्राओं को सशक्तिकरण हेतु जागरूक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं हेतु जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को देते हुये बालिकाओं को आत्म सुरक्षा की जानकारी दी गयी एवं विस्तृत चर्चा करते हुये आपातकालीन सेवायें जैसे, 181 ,1090 ,112, 1098,1076, आदि के बारें विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही शोषण के खिलाफ आवाज उठाने के लियें प्रेरित किया गया तथा महिलाओं/किशोरियों को पॉक्सों कानून तथा इसके दण्ड की जानकारी दी गयी.
ये भी पढ़े- गणेश पूजन के साथ बाजार रामलीला व बजरंग रामलीला में कार्यक्रम शुरुआत
जिसमें बालिकाओं को बाल-विवाह के विषय पर चर्चा की गयी, जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्रभूषण सिंह द्वारा आम जनमानस से यह अपील की गयी कि निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत आधार प्रमाणीकरण में अवशेष लाभार्थी जल्द से जल्द अपना आधार प्रमाणीकरण कराले ताकि निरन्तर लाभ प्राप्त होता रहे। कार्यक्रम में प्रतिमा श्रीवास्तव महिला कल्याण अधिकारी, श्रीमती अनिता यादव, श्रीमती शारदा साहू तथा वन स्टॉप सेंटर से विद्या उत्तम, श्रीमती रितिक यादव तथा विद्यालयों के अध्यापक/स्टाफ आदि उपस्थित रहे।