कानपुर देहात

स्कूलों में दाखिले को आधार अनिवार्य, शिक्षक-अभिभावक परेशान

परिषदीय स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। हालांकि शासन की ओर से आए एक आदेश ने प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को परेशान कर दिया है। कक्षा एक में प्रवेश के लिए आधार अनिवार्य कर दिया गया है। एक अप्रैल तक छह वर्ष की आयु पूरा करने वाले छात्र का ही कक्षा एक में प्रवेश होना है।

कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। हालांकि शासन की ओर से आए एक आदेश ने प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को परेशान कर दिया है। कक्षा एक में प्रवेश के लिए आधार अनिवार्य कर दिया गया है। एक अप्रैल तक छह वर्ष की आयु पूरा करने वाले छात्र का ही कक्षा एक में प्रवेश होना है। ऐसे में जिन अभिभावकों ने आधार नहीं बनवाया है, वह नामांकन कराने के दौरान परेशानी झेल रहे हैं। आधार से जुड़ी यह समस्या प्रधानाध्यापकों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। बीते दिनों शिक्षा निदेशक बेसिक प्रताप सिंह बघेल ने प्रदेश के सभी बीएसए को शैक्षिक सत्र 2024-25 में छात्र-छात्राओं के नामांकन के संबंध में आदेश जारी किया था।

इसके तहत निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 के तहत छह से 14 वर्ष आयु वर्ग के शत-प्रतिशत बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जानी है। कक्षा एक में ऐसे छात्राें का नामांकन होना है जिनकी आयु एक अप्रैल 2024 को छह वर्ष पूर्ण हो चुकी हो। छह वर्ष से कम आयु के बच्चों का नामांकन किसी भी दशा में नहीं लिया जाएगा। नामांकन के समय बच्चों का आधार नंबर भी अंकित किया जाना है। बच्चे का आधार न होने की दशा में माता-पिता का आधार नंबर लिखा जाएगा।

यदि माता-पिता का भी आधार नहीं है तो नामांकन के दो सप्ताह के अंदर उन्हें आधार बनवाना होगा। इतने कम समय में आधार कैसे बन पाएगा जब आधार गिने चुने स्थानों पर ही बनाए जा रहे हैं। इसी चक्कर में अभिभावक व शिक्षक परेशान हैं। बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि शासनादेश के अनुरूप कार्य किए जाएंगे। किसी भी दशा में बच्चों के नामांकन में कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।बीआरसी केंद्रों में उपलब्ध कराई गई आधार किटों से नामांकित बच्चों के आधार कार्ड बनवाए जाएंगे हालांकि 1 अप्रैल को 6 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बच्चों के ही नामांकन कक्षा एक में होंगे। इससे कम आयु के बच्चों का नामांकन आंगनबाड़ी केंद्रों में किया जाएगा।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

पुखरायां में अनिकल्प हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने की शुभकामनाएँ व्यक्त

कानपुर देहात: पटेल चौक पर आज क्षेत्रीय विकास और स्वास्थ्य सुविधाओं को सशक्त बनाने के…

12 hours ago

अमित शाह का पुतला फूंकने पर शोध छात्र सौरभ को सीएसए ने भेजा नोटिस, छात्र ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

कानपुर: अमित शाह का पुतला फूंकने के मामले में कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई के…

12 hours ago

बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और वित्तीय अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना मिशन शक्ति का प्रमुख उद्देश्य : सीडीओ

कानपुर देहात। वर्तमान समय में शिक्षित और सशक्त बालिका समाज की आवश्यकता है। उक्त विचार…

15 hours ago

एडीएम फाइनेंस केशवनाथ गुप्ता ने तहसील भोगनीपुर में सुनीं जनसमस्याएं,चार शिकायतों का किया गया निस्तारण

पुखरायां। भोगनीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम फाइनेंस तथा क्षेत्राधिकारी…

15 hours ago

प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा, नई शिक्षा नीति का प्रमुख अंग : डा. नेहा मिश्रा

पुखरायां। प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा नई शिक्षा नीति 2020 की प्रमुख विशेषता है। आंगनबाड़ी…

15 hours ago

रविवार को प्राथमिक विद्यालय बिदखुरी तथा दुर्वासा ऋषि आश्रम में लगेगा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

पुखरायां।मलासा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय बिदखुरी तथा निगोही महोलिया स्थित दुर्वासा ऋषि आश्रम में आगामी…

1 day ago

This website uses cookies.