स्कूलों में पहुंचे बच्चे, फिर आया छुट्टी का आदेश: कानपुर देहात में हुई लापरवाही
भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए थे, लेकिन कानपुर देहात में यह आदेश तब आया जब छात्र और शिक्षक बारिश में भीगते हुए स्कूल पहुंच चुके थे। इस अव्यवस्था से अभिभावकों, छात्रों और शिक्षकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

कानपुर देहात: भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए थे, लेकिन कानपुर देहात में यह आदेश तब आया जब छात्र और शिक्षक बारिश में भीगते हुए स्कूल पहुंच चुके थे। इस अव्यवस्था से अभिभावकों, छात्रों और शिक्षकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
विलंब से जारी हुआ आदेश
मौसम विभाग ने यूपी के 46 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। इसी के मद्देनजर कानपुर नगर और कानपुर देहात सहित कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई। हालांकि, कानपुर देहात में जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अजय कुमार मिश्रा ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में छुट्टी का आदेश सोमवार की सुबह 10 बजे के बाद जारी किया।
रविवार रात से ही लगातार बारिश हो रही थी, लेकिन छुट्टी की घोषणा में देरी हुई। जब तक आदेश आया, तब तक कई बच्चे और शिक्षक बारिश में भीगते हुए स्कूल पहुंच चुके थे। शिक्षकों ने इस देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आदेश कानपुर नगर की तरह रविवार शाम को ही जारी हो जाना चाहिए था।
मिड-डे मील के बाद घर भेजे गए बच्चे
अचानक छुट्टी के आदेश के बाद भी कई स्कूलों में शिक्षकों ने तुरंत बच्चों को घर नहीं भेजा। कुछ स्कूलों में तो मिड-डे मील बनाने की तैयारी भी शुरू हो चुकी थी। ऐसे में, शिक्षकों ने बच्चों को खाना खिलाने के बाद ही घर भेजने का फैसला किया, ताकि वे भूखे न लौटें।
शिक्षक संगठनों ने इस देरी पर सवाल उठाते हुए कहा कि समय पर आदेश जारी न होने से बच्चे बारिश में भीगने से बच जाते और शिक्षकों को भी अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना पड़ता।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.