अपना जनपदवाराणसी

चकिया: इस गांव में लगी विकराल आग, घर गृहस्ती का सामान जलकर हुआ राख, पीड़ित के सामने मडरा रहा आर्थिक संकट, क्षेत्रीय प्रतिनिधि नहीं कर रहे पीड़ित का मदद….

चकिया: इस गांव में लगी विकराल आग, घर गृहस्ती का सामान जलकर हुआ राख, पीड़ित के सामने मडरा रहा आर्थिक संकट, क्षेत्रीय प्रतिनिधि नहीं कर रहे पीड़ित का मदद….

चकिया, चंदौली। गुरुवार की देर रात्रि महादेवपुर कला गांव निवासी संतोष पाल पुत्र स्वर्गीय मेवा पाल की झोपड़ी नुमा रिहायशी मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की लपट इतनी तेज थी कि घर गृहस्ती का सामान जलकर कुछ ही घंटों में राख हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। वही आग लगने की सूचना से गांव में हड़कंप की स्थिति बन गई। पीड़ित संतोष पाल के खाने पीने का सामान सहित घर गिरस्ती का सामान जलकर राख हो गया। जिससे पीड़ित अब अपना जीवकोपार्जन करने के लिए मोहताज हो गया है।

स्थानीय कोतवाली अंतर्गत महादेवपुर कला गांव निवासी संतोष पाल पुत्र स्वर्गीय मेवा पाल की रिहाईसी झोपड़ी नुमा मकान में गुरुवार की देर रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग कैसे किन परिस्थितियों में लगी कारण स्पष्ट नहीं हो सका। आग लगने की सूचना जैसे ही गांव वालों को पता चला तो हड़कंप की स्थिति मच गई। आग पर जब तक ग्रामीण काबू पाते तब तक आग ने अपनी विकराल रूप धारण कर पूरी घर गृहस्ती का सामान अपने आगोश में कर ली। कपड़ा, चावल, गेहूं, मेज, कुर्सी, टेबल आदि घरेलू सामान जलकर राख हो गए। संतोष पाल के सामने आर्थिक संकट विकराल रूप धारण कर मडरा रहा है। खाने-पीने की सामग्री तक संतोष पाल के यहां अब नहीं बची है। हालांकि गांव वालों की मदद से उन्हें किसी तरह कुछ किग्रा चावल, गेहूं उपलब्ध कराया गया। जिससे वह अपना जीवकोपार्जन कर सकें। अगलगी की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी गई है। लेखपाल दीपक गौड़ ने पीड़ित संतोष पाल को आश्वासन देते हुए कहा कि दोपहर तक मैं गांव में आकर जांच करने के बाद रिपोर्ट लगा दूंगा। जिससे पीड़ित संतोष पाल को शासन द्वारा कुछ आर्थिक मुआवजा मिल सके।

Print Friendly, PDF & Email

Related Articles

AD
Back to top button