स्कूल का ताला तोड़ ले गए खाद्यान्न सामग्री
सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से बीते रविवार की रात चोरों ने विद्यालय के रसोई घर का ताला तोड़कर उसमें रखे गेहूं एवं चावल के बोरों को पार कर दिया।

राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से बीते रविवार की रात चोरों ने विद्यालय के रसोई घर का ताला तोड़कर उसमें रखे गेहूं एवं चावल के बोरों को पार कर दिया। प्रधानाध्यापिका अनुपम देवी ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
प्रधानाध्यापिका ने बताया कि 7 अप्रैल सोमवार को जब विद्यालय पहुंचे तो पाया कि चोरों ने स्कूल के रसोई घर का ताला तोड़कर दरवाजे को क्षतिग्रस्त कर दिया है और चोर अंदर रखे दो बोरे गेहूं एवं दो बोरे चावल ले गए हैं। इस तरह स्कूल में रखा सारा खाद्यान्न चोरी हो गया है। गजनेर थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कराई जा रही है। शिक्षा के मंदिर में हुई चोरी की वारदात से ग्रामीणों में खासी नाराजगी है। सरकारी स्कूल में हुई चोरी की वारदात की सूचना ग्राम प्रधान संतोष कुशवाहा को दी गई वह मौके पर पहुंचे और 100 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां जांच पड़ताल की जा रही है। विद्यालय स्टाफ ने बताया कि पूर्व में भी अज्ञात चोर चोरी की कोशिश कर चुके हैं लेकिन इस बार विद्यालय में एमडीएम का 3 माह का खाद्यान्न रखा हुआ था जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.