G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग के पोर्टल पर सैकड़ो निजी स्कूल पंजीकृत हैं जबकि सैकड़ों स्कूलों की जानकारी विभाग के पास नहीं है। उन निजी स्कूलों के पास मान्यता नहीं है। बिना मान्यता के कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले स्कूलों पर कार्यवाही नहीं हो रही है। अभिभावक भी गैर मान्यता वाले स्कूलों को नहीं पहचान पा रहे हैं ऐसे में यदि आप अपने बच्चे का प्रवेश कराने जा रहे हैं तो स्कूल के यू डायस नंबर की जानकारी करने के बाद ही प्रवेश कराएं। अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। जिले में बिना मान्यता के भी तमाम स्कूल चल रहे हैं। स्कूल के फर्जी होने पर बच्चे का भविष्य प्रभावित हो सकता है।
स्कूलों के फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने के लिए यू-डायस पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल पर कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों का व्यौरा अंकित किया गया है। इस पोर्टल पर पंजीकृत होने वाले स्कूलों को एक यू डायस नंबर भी जारी किया गया है। यह नंबर इस स्कूल की पहचान है। पोर्टल पर पंजीकृत स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का विवरण भी इसी पोर्टल पर अपलोड होता है जिस बच्चे का विवरण पोर्टल पर अपलोड हो जाएगा उसके लिए एक पर्सनल एजुकेशन नंबर जारी होता है। यह नंबर बच्चे की पहचान होती है। यू-डायस नंबर न होने पर आपके बच्चे का दाखिला बाद में दूसरे स्कूलों में नहीं हो सकेगा जिस स्कूल के पास यू-डायस नंबर होगा वह बच्चों को पेन जारी कर सकेंगे।
यू डायस पर दर्ज होता है ब्यौरा-
यू डायस पोर्टल पर सभी स्कूलों व उसमें पढ़ने वाले बच्चों का ब्यौरा दर्ज किया जाता है। जब बच्चा स्कूल की पढ़ाई पूरी कर लेता है उसकी टीसी पर स्कूल का यू-डायस नंबर तथा बच्चे का पेन नंबर अंकित किया जाता है। इसी आधार पर बच्चे का दूसरे स्कूल में प्रवेश होगा वरना कोई स्कूल बिना पेन नंबर के बच्चे का प्रवेश नहीं लेगा। अतः बच्चे का प्रवेश कराते समय स्कूल का यू डायस कोड अवश्य पूछे। स्कूल की मान्यता की जानकारी करने के बाद ही बच्चों का प्रवेश कराएं।
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
This website uses cookies.