राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला और ब्लाक कार्यकारिणी की मासिक बैठक संपन्न
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला कार्यकारिणी और ब्लाक कार्यकारिणी की मासिक बैठक बीआरसी अकबरपुर में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेशीय मंत्री एवं जिला पालक प्रदीप कुमार तिवारी ने बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के विस्तार के लिए निरंतर संवाद और प्रवास करने पर बल दिया।

- परिषदीय शिक्षकों के लंबित प्रकरणों को लेकर आन्दोलन की बनी रणनीति
- जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों को कैलेंडर और डायरी किया भेंट
कानपुर देहात। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला कार्यकारिणी और ब्लाक कार्यकारिणी की मासिक बैठक बीआरसी अकबरपुर में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेशीय मंत्री एवं जिला पालक प्रदीप कुमार तिवारी ने बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के विस्तार के लिए निरंतर संवाद और प्रवास करने पर बल दिया।
संगठन की ताकत उसके सदस्यों से है संगठन के विचार को अंतिम विद्यालय तक पहुंचाना ही प्रत्येक पदाधिकारी का लक्ष्य होना चाहिए। जिला अध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि शिक्षकों के जो भी प्रकरण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक के कार्यालयों में लंबित हैं उन पर भी जल्द ही आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
उन्होंने समस्त पदाधिकारियों से आगामी कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए ब्लॉकवार कर्तव्य बोध दिवस मनाने की कार्य योजना प्रस्तुत की साथ ही संगठन का वार्षिक कैलेंडर और डायरी भेंट की। जिला उपाध्यक्ष संत कुमार दीक्षित ने मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ की संकल्पना पर विचार रखे। विकासखंड अकबरपुर के रिक्त पद ब्लॉक संगठन मंत्री के रूप में सुभाष दीक्षित का मनोनयन किया गया।
इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, जिला संगठन मंत्री अनंत त्रिवेदी, जिला महामंत्री सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष डा इंद्र कुमार, उपाध्यक्ष ज्योत्सना गुप्ता, पुनीता पालीवाल, आभा अवस्थी, प्रेम कुमार, अरुणेंद्र सिंह, गौरव मिश्रा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, नौशाद अहमद, अमित तिवारी, अतुल तिवारी, गोपाल मिश्रा, पीयूष अग्निहोत्री, सामरान खान, जयशंकर द्विवेदी, रामजी, आशुतोष त्रिपाठी, अतुल शुक्ला, प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.