स्कूल चलो अभियान, आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे
मलासा विकासखंड के अंतर्गत बिदखुरी स्थित संबीलियन् विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बुधवार को स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली निकालकर अभिवावकों को जागरूक किया।

पुखरायां,अमन यात्रा । मलासा विकासखंड के अंतर्गत बिदखुरी स्थित संबीलियन् विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बुधवार को स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली निकालकर अभिवावकों को जागरूक किया।विकासखंड के संबीलियन विद्यालय बिदखुरी के छात्र छात्राओं ने बुधवार को स्कूल चलो अभियान के तहत पूरे गांव में रैली निकाली रैली को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गीता यादव तथा शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली में मम्मी पापा हमें पढ़ाओ स्कूल चलकर नाम लिखाओ। हर बच्चे की मांगें चार शिक्षा सेहत हक और प्यार।कदम क्रांति के नही रुकेंगे लड़का लड़की सभी पढ़ेंगे।
ये भी पढ़े- सीडीओ सौम्या ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे तिरंगा निर्माण कार्य का लिया जायजा
आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे जैसे जागरुक्तापूर्वक नारों के साथ शिक्षा के प्रति अभिवावकों को जागरूक किया रैली पूरे गांव का भ्रमण कर पुनः विद्यालय पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गई तत्पश्चात विद्यालय के बच्चे अपने अपने हाथों में लिखी लिखाई तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक करते नजर आए वहीं शिक्षक भी पूरे रास्ते जगह जगह रुककर अभिवावकों से मिल बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह करते दिखे इस मौके पर महेंद्र पाल ने कहा कि सरकार ने बच्चों के लिए विद्यालयों में किताब ड्रेस के अलावा हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में पढ़ने की व्यवस्था की है उन्होंने अभिभावकों से बढ़चढ़ कर अपने बच्चों का दाखिला स्कूल में कराने की अपील की।इस मौके पर सहायक अध्यापक सालिकराम सुनीता गुप्ता प्रियंका सचान जेकलीन सचान आंगनवाड़ी रीना श्रीवास्तव सरोजनी सहित ग्रामीण भी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.