राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा विकासखड़ के पीएमश्री कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भदेसा में आज स्कूल चलो अभियान के तहत प्रवेश उत्सव रैली एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सरवनखेड़ा अजीत प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में ग्रामवासियों का उत्साह दिखा एवं विद्यालय में अधिक से अधिक प्रवेश कराने एवं गुणवत्तापरक शिक्षा में सहयोग देने को कहा गया। ग्रामवासियों में मुख्य रूप से विश्राम सिंह, जसवंत सिंह समेत अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। रैली का संचालन जफर अख्तर प्रधानाध्यापक, शिक्षक क्रमशः शशि प्रभा सचान, योगेंद्र कुमार, कमल कुमार ने किया।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत रैली में पूरे गांव के बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा अभिभावकों को शत प्रतिशत नामांकन कराने हेतु प्रेरित किया गया एवं पीएमश्री के अंतर्गत दी जा रही सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं से अवगत कराया गया। विद्यालय में रैली के पश्चात परीक्षा फल का वितरण कर खंड शिक्षा अधिकारी एवं ग्रामवासियों द्वारा सर्वोच्च प्रदर्शन, सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले एवं सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा कक्षा 1-2 में निपुण छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।प्रवेश उत्सव पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी वरिष्ठ ग्रामवासी सेवानिवृत शिक्षक उपस्थित रहे। जफर अख्तर प्रधानाध्यापक ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा शशि प्रभा सचान परिधि यादव योगेंद्र कुमार कमल कुमार रूपनारायण अवस्थी संगीता सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सहयोग किया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रवेश उत्सव रैली एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के सफल होने की बधाई दी एवं प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को निर्देशित भी किया कि आपका विद्यालय पीएमश्री है, विद्यालय को आदर्श और मॉडल बनाना है क्योंकि समय-समय पर अन्य विद्यालय आपके यहां विजित करेंगे विद्यालय में टाइम एंड मोशन स्टडी के आदेश के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। कालांश अनुसार शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए प्रत्येक का कालांश 40 मिनट का होगा, मध्य अवकाश समय से सुनिश्चित किया जाए प्रार्थना सभा और सांध्य सभा समय से आयोजित की जाए। प्रधानाध्यापक एवं समस्त कक्षा अध्यापक तथा अन्य शिक्षक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें और आंगनबाड़ी भी समय से संचालित हो और लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित कर विद्यालय को एक आदर्श और मॉडल स्वरूप प्रदान करें।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.