फतेहपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
स्कूल चलो अभियान के लिए निकली रैली
तहसील क्षेत्र के धाता कस्बे के प्राथमिक विधालय प्रथम एवं द्वितीय धाता द्वारा -नए सत्र के लिए स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई। जिसके तहत अभिभावकों को जागरूक किया गया। ज्यादा से ज्यादा बच्चों को स्कूल भिजवाए। बच्चे देश के भविष्य होते हैं,जिनके शिक्षित होने से समाज आगे बढ़ता है।
खागा : तहसील क्षेत्र के धाता कस्बे के प्राथमिक विधालय प्रथम एवं द्वितीय धाता द्वारा -नए सत्र के लिए स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई। जिसके तहत अभिभावकों को जागरूक किया गया। ज्यादा से ज्यादा बच्चों को स्कूल भिजवाए। बच्चे देश के भविष्य होते हैं,जिनके शिक्षित होने से समाज आगे बढ़ता है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। जिसको कस्बे के प्रत्येक गली से निकाला गया। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने नारे लगाते हुए रैली निकाली।
इस दौरान गांव के ग्रामीण भी रहे। खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव ने कहा कि सरकारी विद्यालय में छात्र-छात्राओं को ड्रेस,किताबों से लेकर मध्यान्ह भोजन तक उपलब्ध कराया जाता है। इसलिए अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें। इस दौरान अध्यापकों मे मुख्य रूप से प्रमोद कुमार पांडेय, सतीश चंद्र मिश्रा, वेद नारायण द्विवेदी ,संगीता सिंह ,नितिन सिंह, सतीश कुमार पांडे, छेदीलाल, जगत नारायण सिंह, ओम चंद गुप्ता,सहित प्राथमिक विद्यालय प्रथम व प्राथमिक विद्यालय द्बितीय के छात्र छात्राओं द्वारा सहभागिता की गई। खंड शिक्षा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया ।