अपना देशफ्रेश न्यूज

स्कूल ड्रेस और शू पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन ने सामाजिक सरोकार के तहत आज भारतीय नगर चौक स्थित बालमुकुंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के जरूरतमंद बच्चों को स्कूल ड्रेस और शू का वितरण किया। फाउंडेशन की अध्यक्ष पायल शब्द लाठ ने बताया कि स्कूल के कुछ बच्चों के पास यूनिफॉर्म और शू नहीं थे जिससे उन्हें स्कूल जाने में परेशानी होती थी। उन्हें इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने आज स्कूल जाकर बच्चों को स्कूल गणवेश और जूते प्रदान किये

Story Highlights
  • पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की एक और पहल
  • बालमुकुंद स्कूल के जरूरतमंद बच्चों को मिली मदद

बिलासपुर,छत्तीसगढ़। पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन ने सामाजिक सरोकार के तहत आज भारतीय नगर चौक स्थित बालमुकुंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के जरूरतमंद बच्चों को स्कूल ड्रेस और शू का वितरण किया। फाउंडेशन की अध्यक्ष पायल शब्द लाठ ने बताया कि स्कूल के कुछ बच्चों के पास यूनिफॉर्म और शू नहीं थे जिससे उन्हें स्कूल जाने में परेशानी होती थी। उन्हें इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने आज स्कूल जाकर बच्चों को स्कूल गणवेश और जूते प्रदान किये। पायल ने कहा कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, इसका ध्यान रखना होगा और यदि ऐसी दिक्क़तें आती हैं तो हमें सूचित करें, हम हरसम्भव मदद का प्रयास करेंगे। पायल शब्द लाठ ने कहा कि हमारी संस्था स्कूलों में पढ़ाई कर रहे बच्चों को मदद करने व आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने का कार्य करती है।

आप सभी अपने आसपास के जरूरतमंद बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करें। यह प्रयास किसी बच्चे का भविष्य तय करेगा और आपको आत्मिक शांति प्रदान करेगा। स्कूली ड्रेस और शू पाकर बच्चों के चेहरे खिलखिला उठे। इस अवसर पर फाउंडेशन के सचिव चंचल सलूजा, बालमुकुंद स्कूल की प्रिंसिपल निशा क्षत्रिय, खुशी, रंजना केशरवानी, निक्की,रतना, रीना, आफरीन, गुलसबा, जया, अफरोज़, संगीता, रेणु, रश्मि लाल, रविंद्र पाण्डेय, स्वाति, पंकज, कामना, निशु, मुस्कान, साक्षी और नंदनी समेत स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button