G-4NBN9P2G16
राजेश कटियार, कानपुर देहात। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के प्रांतीय निर्देशानुसार पेयरिंग के नाम पर विद्यालयों के मर्जर के विरोध में 27 जून 2025 को सभी विकासखण्डों में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया जायेगा। संगठन के पदाधिकारियों ने शासन की स्कूल मर्जर व्यवस्था पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस आदेश से गरीब मजलूमों के बच्चों से शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार छीना जा रहा है।
शिक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत बच्चों को 1 किलोमीटर की परिधि के अंदर विद्यालय उपलब्ध कराना आवश्यक है किंतु इस व्यवस्था में विद्यालय 3-5 किमी दूर हो जाएंगे। जहां पर नन्हें मुन्ने बच्चों को जाना कठिन होगा और उनकी शिक्षा व्यवस्था भंग हो जाएगी अथवा निजी विद्यालयों में उनका शोषण किया जाएगा। जिलाध्यक्ष अशोक सिंह राजावत ने कहा कि शासन के इस काले शासनादेश को स्वीकार नहीं किया जाएगा और जनपद का शिक्षक इस शासनादेश के विरोध में संघर्ष हेतु तैयार है। महामंत्री राम कुमार कटियार ने कहा कि 27 तारीख को प्रत्येक विकासखंड में अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक / शिक्षिकाएं एकत्रित हो ज्ञापन के माध्यम से अपनी भावनाओं से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि मर्जर या पेयरिंग शिक्षा के गुणवत्ता बढ़ाने की बजाय बच्चों की ऊर्जा, समय और रुचि को बलि देने जैसा है। शिक्षकों के संदर्भ में भी यह मर्जर एक अघोषित विस्थापन है जिसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा। संरक्षक संजय सचान ने कहा कि प्रांतीय निर्देशानुसार आगामी 27 जून को बीआरसी पर बीईओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। जनपद के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक अपने-अपने ब्लॉक संसाधन केंद्र पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्कूल मर्जर की अव्यवहारिक व्यवस्था को समाप्त करवाने में अपना योगदान दें।
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
This website uses cookies.