ब्रजेंद्र तिवारी, कानपुर देहात। अब परिषदीय विद्यालयों में सबसे अधिक बच्चों का नामांकन कराने व निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले शिक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इससे अन्य शिक्षक भी शिक्षण कार्य में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे। जिले में करीब 11925 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय हैं। इनमें करीब 1.4 लाख बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को कक्षा एक से दो तक के बच्चों को निपुण बनाने का लक्ष्य दिया गया है।
जिसके तहत शिक्षकों को 80 प्रतिशत से अधिक बच्चों को निपुण बनाना होगा ताकि बच्चे पढ़ने, लिखने के साथ साथ भाषा और गणित में दक्षता हासिल कर सकें। जिससे सही समय पर बच्चों का विकास हो सकें। वहीं मौजूदा समय में जिले के परिषदीय स्कूलों में 1.4 बच्चे पंजीकृत हैं जो पिछले साल की तुलना में कम हैं। इसको लेकर शिक्षकों को स्कूलों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए थे जिन शिक्षकों ने स्कूलों में बच्चों की संख्या को बढ़ाया होगा।
साथ ही जो शिक्षक निपुण मिशन अभियान में बेहतर कार्य करेंगे। उन शिक्षकों को विभाग की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। बीएसए अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि ऐसे शिक्षक जिन्होंने स्कूलों में बच्चों का नामांकन बढ़ाया है। साथ ही जो शिक्षक निपुण मिशन में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन शिक्षकों को चिह्नित कर सम्मानित किया जाएगा।
कानपुर। शुक्रवार को घाटमपुर की कुष्मांडा देवी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक…
कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के आनुपुर और बांध गांव के बीच बीती देर शाम हुई…
कानपुर। रेउना थाना क्षेत्र के दुरौली पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से…
पुखरायां। कानपुर देहात में जुआं खेलने से मना करने पर एक युवक ने तीन लोगों…
पुखरायां। कानपुर देहात में थाना रसूलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी एक महिला ने…
पुखरायां।कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र अंतर्गत एक भट्ठे में मिट्टी पहुंचाने के काम में…
This website uses cookies.