स्टेट बैंक के उपभोक्ता का पैसों से भरा बैग चुराने वाला चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा
स्थानीय स्टेट बैंक में पैसा निकालने आये शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी का 10 लाख बैग बैंक से चोरी हो गया था।
जालौन(उरई)। स्थानीय स्टेट बैंक में पैसा निकालने आये शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी का 10 लाख बैग बैंक से चोरी हो गया था। बैंक से हुई चोरी के मामले में पुलिस चोर को पकड़ लिया है तथा उसके पास से 8 लाख 50 रुपए बरामद कर लिये हैं। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुठोंदा बुजुर्ग निवासी देव प्रकाश सिंह सेंगर पुत्र रामप्रताप शिक्षा विभाग में प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए। घर में बेटी की शादी के लिए 5 मई 22 गुरुवार को वह स्टेट बैंक से पैसा निकालने आये थे। बैंक से 10 लाख रुपए निकालने थे लिहाजा सुरक्षा की दृष्टि से वह अपने पुत्र शक्ति प्रताप सिंह को साथ लाये थे। उन्होंने बैंक से अपने खाते से 10 लाख रुपए निकाल लिए। बैंक ए कैश काउंटर से पैसा लेकर उन्होंने पैसा की गिनती करने के बाद बैग में रखे लिए तथा जरूरत के लिए 2000 हजार रुपए निकालने के लिए निकासी पर्ची भरने लगे तथा बैग बगल में रख लिया। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति बैंक के अंदर से 10 लाख रुपए का बैग लेकर चंपत हो गया। बैंक से चोरी के बाद आरोपी मोटरसाइकिल से भागते हुए शी सी टी वी में कैद हुआ था। सी टी वी पुटेज के आधार पर चोरी का पर्दाफाश करने के 3 टीमें काम कर रही थी। कोतवाली पुलिस, सर्विलांस टीम व एस ओ जी टीम की संयुक्त मेहनत के बाद बैंक से चोरी करके भागे याशीन उर्फ गोविंदा पुत्र बफाती निवासी खटीकान को बुधवार को औरइया मार्ग चुंगी नम्बर 4 से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये आरोपी के पास से चोरी किये 10 लाख रुपए में से 8 लाख 50 हजार बरामद कर लिये। चोरी की घटना के अनावरण होने से पीड़ित परिवार के चेहरे पर खुशी लौट आयी है। कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि स्थानीय स्टेट बैंक से 10 लाख का बैग लेकर भागे आरोप को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके पास से 8 लाख 50 हजार बरामद हो गये हैं।