स्थायी लोक अदालत कानपुर देहात की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित
स्थायी लोक अदालत, कानपुर देहात के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार अपर जिला जज/नामित सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात द्वारा अवगत कराया है कि टी.बी.आर. भवन में संचालित स्थायी लोक अदालत, कानपुर देहात के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
स्थायी लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य जनउपयोगी सेवाओं तथा यात्रियों/आम जन द्वारा सड़क, जल या वायु मार्ग से लाने-ले जाने की प्रक्रिया, सार्वजनिक सफाई, विद्युत, जल आपूर्ति, परिवहन, डाक, टेलीफोन, बीमा, शिक्षा, स्वास्थ्य, आदि सेवाओं से संबंधित विवादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर शीघ्र एवं सुलभ न्याय प्रदान करना है। उक्त पद हेतु वे सेवानिवृत्त जनपद न्यायाधीश/अपर जनपद न्यायाधीश, जिनकी आयु 65 वर्ष से अधिक न हो, आवेदन करने के पात्र हैं।
ऐसे इच्छुक एवं पात्र अधिकारी अपने आवेदन पत्र के साथ पूर्ण विवरण 03 नवम्बर 2025 तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, तृतीय तल, न्यायालय भवन, अकबरपुर, कानपुर देहात में जमा कर सकते हैं या पंजीकृत डाक से भेज सकते हैं। यह नियुक्ति माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा अनुमोदन के उपरांत की जाएगी। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, तृतीय तल, न्यायालय भवन, अकबरपुर, कानपुर देहात में संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.