स्नातक/ शिक्षक एमएलसी चुनाव वाले जिलों में 30 जनवरी को मतदान हेतु मिलेगा विशेष अवकाश
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच रिक्त सीटों (3 खंड स्नातक एवं 2 खंड शिक्षक) पर हो रहे उपचुनाव में आगामी 30 जनवरी 2023 को मतदान होगा। उस दिन राज्य के 39 सम्बंधित जिलों में इस चुनाव में मतदान करने वाले स्नातकों व शिक्षकों को विशेष आकस्मिक अवकाश दिया जाएगा।

- बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने जारी किया आदेश
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच रिक्त सीटों (3 खंड स्नातक एवं 2 खंड शिक्षक) पर हो रहे उपचुनाव में आगामी 30 जनवरी 2023 को मतदान होगा। उस दिन राज्य के 39 सम्बंधित जिलों में इस चुनाव में मतदान करने वाले स्नातकों व शिक्षकों को विशेष आकस्मिक अवकाश दिया जाएगा।
इस बाबत जनपद के शिक्षकों के अवकाश हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने आदेश जारी किया है। खण्ड स्नातक और खण्ड शिक्षक निर्वाचन वाले क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश के सभी कर्मचारी जो विश्वविद्यालय स्नातक हैं एवं विधान परिषद की निर्वाचन हेतु बोनाफाइड मतदाता है को मताधिकार के प्रयोग हेतु 30 जनवरी 2023 को विशेष आकस्मिक अवकाश प्रदान किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत सभी मतदाताओं को विशेष आकस्मिक अवकाश प्रदान करने के लिए समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को शासनादेश में वर्णित व्यवस्था अनुसार स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.