G-4NBN9P2G16
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के एस डी पब्लिक स्कूल भोगनीपुर में आज स्वदेशी जागरण मंच के स्वावलंबी भारत अभियान के अन्तर्गत एक कार्यशाला का आयोजन स्वदेशी जागरण मंच की जिला महिला संयोजिका शोभा पटेल के नेतृत्व में आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वदेशी जागरण मंच के प्रदेश सह संयोजक जनमेजय सिंह एडवोकेट व प्रांत प्रचार प्रमुख लाल सिंह जी ने दीप प्रज्ज्वलित और भारत मां के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया।
विद्यालय के चेयरमैन अभय पटेल ने सभी मंच पर बैठे अतिथियों का पट्टिका पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय सह संयोजक जनमेजय सिंह एडवोकेट ने संबोधन में कहा कि भारत देश को समृद्धिशाली बनाने एवं उन्नति के शिखर पर पहुंचाने के लिए हम सभी को स्वदेशी वस्तुएं ही प्रयोग करनी चाहिए विदेशी वस्तुओं का त्याग करना चाहिए। तभी हमारा देश समृद्धशाली बनेगा।
ये भी पढ़े- राजपुर में नहर में उतराता मिला अज्ञात शव,फैली सनसनी
प्रांतीय प्रचार प्रमुख लालसिंह जी ने स्वदेशी जागरण मंच से स्वाबलंबन पर जोर देते हुए विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओ और बच्चों को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की शपथ दिलाई गई। स्वदेशी अपनाएंगे विदेशी भगाएंगे के नारे लगाए गए। कार्यक्रम की संयोजक स्वदेशी जागरण मंच की जिला महिला संयोजिका शोभा पटेल ने आए सभी अतिथियों और विद्यालय परिवार का आभार प्रकट करते हुए स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग के सभी को संकल्प लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन महेन्द्र पाल (जिलाध्यक्ष) आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन कानपुर देहात ने किया । इस मौके पर सह संयोजक मीना दीक्षित, विद्यालय के चेयरमैन अभय पटेल, नीतिका पटेल प्रबंधक, अनामिका दोहरे प्रधानाचार्य, हर्षित पटेल, हीरालाल पंकज, विजय पाण्डेय अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं तथा सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थिति थे।
ये भी पढ़े- नौकरी जाने के खौफ से शिक्षक टेट की तैयारी में जुटे, राहत मिलने की संभावना नगण्य
कानपुर देहात। युवाओं में बढ़ते मानसिक तनाव और अवसाद की समस्या को देखते हुए शुक्रवार को संस्कृति कॉलेज ऑफ फार्मेसी… Read More
कानपुर देहात। किसानों को खाद की कमी से हो रही परेशानी को देखते हुए प्रदेश सरकार की मंत्री और स्थानीय… Read More
कानपुर देहात। रूरा थाना पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के एक मामले में एक महिला और एक पुरुष को… Read More
कानपुर देहात। रनियां थाना क्षेत्र के कुंदनपुर में एक ग्लास की दुकान में काम करते समय करेंट लगने से एक… Read More
कानपुर देहात। रनियां औद्योगिक क्षेत्र में मिलावटी खाद्य तेल की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देश पर उपजिलाधिकारी… Read More
कानपुर देहात: शासन के निर्देशों के क्रम में व जिलाधिकारी कपिल सिंह के मार्गदर्शन में "नो हेलमेट नो फ्यूअल विषयक… Read More
This website uses cookies.