उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज

स्वयं सहायता समूह की मदद के लिये आशा वेलफेयर सोसाइटी आगे आयी

आशा वेलफेयर सोसाइटीे,कानपुर ने इंटर्नशिप प्रोग्राम कार्यशाला "माइक्रोबिज"जूम मीटिंग के द्वारा आयोजित की गई । जिसमे यू पी ई एस के विद्याथियों ने संस्था द्वारा दिए गए प्रोजेक्ट्स को बखूबी प्रस्तुत किया l इस कार्यशाला में गेस्ट स्पीकर के तौर पर उपस्थित एड.अतुल निगम जी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रेस क्लब कानपुर देहात) ने माइक्रो बिज़ प्रोजेक्ट की योजना की सराहना करते हुए इसको हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिया

कानपुर। आशा वेलफेयर सोसाइटीे,कानपुर ने इंटर्नशिप प्रोग्राम कार्यशाला “माइक्रोबिज”जूम मीटिंग के द्वारा आयोजित की गई ।
जिसमे यू पी ई एस के विद्याथियों ने संस्था द्वारा दिए गए प्रोजेक्ट्स को बखूबी प्रस्तुत किया l इस कार्यशाला में गेस्ट स्पीकर के तौर पर उपस्थित एड.अतुल निगम जी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रेस क्लब कानपुर देहात) ने माइक्रो बिज़ प्रोजेक्ट की योजना की सराहना करते हुए इसको हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिया। उन्होंने संस्था से फंड बैंक बनाने का सुझाव दिया,ताकि स्वयं सहायता समूहों को अवश्यकता पड़ने पर आर्थिक मदद भी दी जा सके। उन्होंने फण्ड बैंक में सहयोग राशि भी प्रदान करने की घोषणा की तथा यह भी आश्वाशन दिया की इस प्रोजेक्ट को सरकार की योजनाओ से जोड़ कर हर सम्भव मदद कराई जाएगी ।

संस्था की संस्थापिका मिनी सक्सेना ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गए उत्पादो की मार्केटिंग संस्था द्वारा की जाएगी ताकि समूहों को अपने उत्पाद को बेचने में दिक्कत न हो और उनको जल्द से जल्द आमदनी हो सके,अन्त में उन्होंने गेस्ट स्पीकर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संस्था को समय समय पर अपने मार्गदर्शन के लिये अनुरोध किया जिसको उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
सुमुख ने प्रोजेक्ट पर प्रकाश डालते हुए मीटिंग का संचालन किया और बताया कि कानपुर महानगर में 250 स्वयं सहायता समूह बन चुके हैं जिसमे 16 स्वयं सहायता समुख पूरी तरह से कार्यरत हैं। कार्यशाला में गौरी, मानव, कशिश, आयुष, देव,
शुभजीत, वैष्णवी,पुरब, आदि उपस्थित रहे ।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button