अमन यात्रा, कानपुर देहात। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत बैंक शाखा प्रबंधकों का सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन विषयक एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा विकास भवन सभागार कक्ष में दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आज की कार्यशाला सर्वश्रेष्ठ कार्यशाला होनी चाहिए, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं कि शक्ति समूह में ही है, ऐसे में समूह को यदि आप मजबूत बनाती हैं तो आप स्वयं मजबूत होंगी। उन्होंने कहा कि कहीं-कहीं स्वयं सहायता समूह की महिला गुटों में लड़ाई के मामले भी प्रकाश में आते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए, व्यक्तिगत वैमनस्य से ऊपर उठकर हमें समूह को मजबूत बनाने के लिए कार्य करना है। विगत 9 जुलाई को माननीय राज्यपाल महोदया द्वारा अक्षरारंभ कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी, जिसका उद्देश्य केवल अक्षर ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके द्वारा वित्तीय साक्षरता भी दिया जाना है। उन्होंने कहा कि बैंक सखी नेटवर्क को और मजबूत बनाने की आवश्यकता है, हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को समूह में जोड़ने और उनके बैंक खाता खोलने पर होना चाहिए।
आज आप लोगों को यहां उपस्थित अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसको आप लोग भली-भांति ग्रहण करें। उन्होंने कहा कि पिछले साल हमारा जनपद उत्तर प्रदेश में द्वितीय स्थान पाया था, इस वर्ष हमें प्रथम स्थान के लिए प्रयास करना है। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, एएलडीएम, बैंक से संबंधित अधिकारीगण एवं समूह की महिलाएं आदि उपस्थित रहे।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.