G-4NBN9P2G16
अमन यात्रा, कानपुर देहात। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत बैंक शाखा प्रबंधकों का सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन विषयक एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा विकास भवन सभागार कक्ष में दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आज की कार्यशाला सर्वश्रेष्ठ कार्यशाला होनी चाहिए, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं कि शक्ति समूह में ही है, ऐसे में समूह को यदि आप मजबूत बनाती हैं तो आप स्वयं मजबूत होंगी। उन्होंने कहा कि कहीं-कहीं स्वयं सहायता समूह की महिला गुटों में लड़ाई के मामले भी प्रकाश में आते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए, व्यक्तिगत वैमनस्य से ऊपर उठकर हमें समूह को मजबूत बनाने के लिए कार्य करना है। विगत 9 जुलाई को माननीय राज्यपाल महोदया द्वारा अक्षरारंभ कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी, जिसका उद्देश्य केवल अक्षर ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके द्वारा वित्तीय साक्षरता भी दिया जाना है। उन्होंने कहा कि बैंक सखी नेटवर्क को और मजबूत बनाने की आवश्यकता है, हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को समूह में जोड़ने और उनके बैंक खाता खोलने पर होना चाहिए।
आज आप लोगों को यहां उपस्थित अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसको आप लोग भली-भांति ग्रहण करें। उन्होंने कहा कि पिछले साल हमारा जनपद उत्तर प्रदेश में द्वितीय स्थान पाया था, इस वर्ष हमें प्रथम स्थान के लिए प्रयास करना है। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, एएलडीएम, बैंक से संबंधित अधिकारीगण एवं समूह की महिलाएं आदि उपस्थित रहे।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
This website uses cookies.