‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ स्वास्थ्य मेला, 884 मरीजों को मिला उपचार
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान के तहत एक विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया

- भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन, विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी सेवाएँ
पुखरायां, कानपुर देहात। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत एक विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन भाजपा की जिलाध्यक्ष श्रीमती रेणुका सचान ने फीता काटकर किया। इस दौरान, कुल 884 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उपचार दिया गया।
मेले में पुखरायां के स्थानीय डॉक्टरों के अलावा, कानपुर देहात जिले से आई छह विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम भी मौजूद रही, जिसमें ईएनटी, नेत्र रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, त्वचा रोग विशेषज्ञ, और बाल रोग विशेषज्ञ शामिल थे। स्थानीय डॉक्टरों ने 771 मरीजों का परीक्षण किया, जबकि जिला टीम ने 113 मरीजों को देखा।
इस कार्यक्रम में भाजपा के केंद्रीय कार्यालय के प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह, बरौर भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश संखवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. सिंह, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष बाजपेई, अमरौधा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरूणेन्द्र प्रताप सिंह और पुखरायां अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनूप सचान सहित कई स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। मरीजों के पंजीकरण और अन्य कार्यों के लिए फार्मासिस्ट पंकज गुप्ता, अजय शुक्ला, परिवार कल्याण सलाहकार अर्पणा सिंह, टीकाकरण सेवा सरोजनी कटियार, कुष्ठ रोग पटल हर्षल चौरसिया, आयुष्मान पटल श्रीमती रेशमा बेगम, डाटा ऑपरेटर संदीप सचान और रीना यादव, अनुज तिवारी, पैथोलॉजी श्रीमती सोनम देवी, रजनी कश्यप, गौरव कुमार एलटी, पवन सक्सेना, एक्सरे सेवा राहुल राय, वार्ड बॉय संजय भारती, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, सोनू त्रिपाठी, रमेश कुमार, रोगी पंजीकरण गोकुल प्रसाद आदि मौजूद रहे। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था में लगे गार्ड कैलाश बाबू, नरेंद्र सिंह, कुंवर सिंह, रामनरेश और अश्विनी कुमार भी उपस्थित थे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.