कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सामुदायिक/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो का किया गया निरीक्षण

शासन एवं जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशानुसार जनपद कानपुर देहात के सामु० / प्रा०स्वा०केन्द्रों का निरीक्षण किया गया जिसके कम में निम्नलिखित अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण का विवरण निम्नवत है।

कानपुर देहात, अमन यात्रा : शासन एवं जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशानुसार जनपद कानपुर देहात के सामु० / प्रा०स्वा०केन्द्रों का निरीक्षण किया गया जिसके कम में निम्नलिखित अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण का विवरण निम्नवत है। डा० ए० के० सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कानपुर देहात के द्वारा सामु०स्वा०केन्द्र, अकबरपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समस्त चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित पाये गये। जे०एस०वाई० वार्ड में खिड़की की जालियों टूटी हुई एव दो बेडों पर चादर नहीं थी, सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं थी तथा वाटर कूलर खराब पाया गया जिसकी मोटर जली हुई थी. जिसको तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये गये। रसूलाबाद विकास खण्ड के ग्राम नैनपुर में चिकिन पॉक्स फैलने की खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ है, जिसका संज्ञान लेते हुये अधोहस्ताक्षरी एवं चिकित्सा अधीक्षक, रसूलाबाद डा० आशीष मिश्रा एवं उनकी टीम के द्वारा ग्राम का भौतिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान कोई भी बच्चा चिकिन पॉक्स से ग्रसित नही पाया गया। दो बच्चे चर्म रोग से ग्रसीत पाये गये, जिनको रसूलाबाद की मेडिकल टीम द्वारा

 

उपचारित किया जा रहा है। अतः विकिन पॉक्स फैलने की सूचना भ्रामक है।

 

• डा० राज किशोर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कानपुर देहात के द्वारा सामु०स्वा० केन्द्र, रूरा एवं प्रा०स्वा० केन्द्र, मडौली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समस्त चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित पाये गये दोनो ही चिकित्सालयों में साफ सफाई की व्यवस्था, मरीजों को बैठने की व्यवस्था एवं शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था थी।

• डा० एम० के० जतारया, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात के द्वारा सामु०स्वा०केन्द्र, देवीपुर (मलासा) का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान समस्त चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित पाये गये दोनो ही चिकित्सालयों में साफ सफाई की व्यवस्था मरीजों को बैठने की व्यवस्था एवं शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था थी।

 

• डा० एस० एल० वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कानपुर देहात के द्वारा प्रा०स्वा० केन्द्र, रनियाँ एवं सरवनखेडा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रातः 9:45 पर प्रा०स्वा० केन्द्र, रनियों में सभी चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित मिले। प्रा०स्वा०केन्द्र, सरवनखेडा में प्रातः 10:36 बजे वार्ड आया रन्नो एवं सफाई कर्मी गुडिया अनुपस्थित पाई गई एवं समस्त चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित पाये गये चिकित्सालय में औषधियों एवं ए०आर०वी० पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थी। दोनो ही चिकित्सालयों में साफ सफाई की व्यवस्था, मरीजों को बैठने की व्यवस्था एवं शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था थी मरीजों ने अवगत कराया कि चिकित्सकों एवं स्टाफ का व्यवहार ठीक है एवं दवाईयों मिल रही है।

 

• डा० ए० पी० वर्मा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात के द्वारा सामु०स्वा० केन्द्र, सिकन्दरा एवं प्रा०स्वा०केन्द्र रराधान, राजपुर उरसान (संदलपुर ) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रसधान में श्रीमती कुसुम लता, ए०एन०एम० 10:20 बजे तक अनुपस्थित पाई गई। पीएचसी उरसान में डा० आर०पी० मण्डल, आयुष चिकित्सक 09 मार्च 2022 से आज दिनांक तक एवं डा० बोसकी चौरसिया, चिकित्सा अधिकारी 02 मई 2022 से आज दिनांक तक अनुपस्थित पाये गये सी०एच०सी० सिकन्दरा में श्रीमती रूचि पटेल, संविदा स्टाफ नर्स अनुपस्थित पाई गई।

 

● डा० ए० के० बाजपेयी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कानपुर देहात के द्वारा सामु०स्वा० केन्द्र, शिवली प्रा०स्वा०केन्द्र, शिवली एवं प्रा०स्वा०केन्द्र मैथा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रातः 09:30 बजे सामु०स्वा०केन्द्र, शिवली में स्टाफ नर्स श्रीमती कविता मिश्रा एवं सुनीता देवी तथा चिकित्सा अधिकारी डा० सिन्धुजा सिंह दिनाक 09 मई 2022 से, डा० मण्डवी वर्मा दिनांक 01 जनवरी 2022 से डा० शिवकुमार 23 अप्रैल 2022 से एवं डा० अक्षय शुक्ला दिनांक 08 मार्च 2022 से आज दिनांक तक अनुपस्थित गये प्रा०स्वा०केन्द्र, शिवली में सभी उपस्थित पाये गये एवं प्रा०स्वा० केन्द्र मैथा में डा० पूनम शेखर 10 मई एवं 11 मई 2022 को अनुपस्थित थी। सभी चिकित्सालयों में साफ सफाई की व्यवस्था मरीजों को बैठने की व्यवस्था एवं शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था थी मरीजों ने अवगत कराया कि चिकित्सकों एवं स्टाफ का व्यवहार ठीक है एवं दवाईयाँ मिल रही है नोट – उपरोक्त निरीक्षण के दौरान कुल 11 चिकित्सक / कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

Leave a Reply

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading