कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से लांच किए गए स्विफ्ट चैट एप का हजारों छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। अब एप के माध्यम से स्कूली बच्चे घर पर ही प्राइवेट ट्यूशन की तरह पढ़ाई कर सकेंगे। फिलहाल इस एप का इस्तेमाल कक्षा 4 से 8 तक के बच्चे कर सकेंगे।बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि शिक्षा विभाग छात्रों को होम बेस्ड एजुकेशन देने की कवायद कर रहा है। इसी उद्देश्य से स्विफ्ट चैट एप लांच किया गया है। उन्होंने सभी शिक्षकों से अभिभावकों के साथ प्रत्येक सप्ताह इस एप की जानकारी साझा करने के निर्देश दिए। साथ ही ऐप के माध्यम से बच्चों को घर पर भी अभ्यास करने के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने बताया कि इसमें शनिवार और रविवार को विशेष क्लास चलाई जाएगी। छात्र अपने सभी सवाल शिक्षकों से कर सकते हैं।
बताते चलें परिषदीय शिक्षकों तथा कक्षा 4 से 8 में अध्ययनरत बच्चों के उपयोगार्थ अतिरिक्त रोचक एवं उपयोगी शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत स्विफ्टचैट प्लेटफॉर्म विकसित किया गया है, जिस पर उपलब्ध विभिन्न चैटबॉट के माध्यम से शिक्षण-योजना, कार्यपुस्तिकायें, रिमीडियल शिक्षण सामग्री एवं वीडियोज आदि उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इन वीडियोज के माध्यम से बच्चों को अवधारणायें स्पष्ट करने में सहायता प्राप्त होगी। शिक्षकों एवं परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 4-8 में अध्ययनरत बच्चों के उपयोगार्थ स्विफ्टचैट ऐप पर उपलब्ध विभिन्न चैटबॉट के माध्यम से गणित, विज्ञान, अंग्रेजी एवं हिन्दी विषयों के साथ-साथ अन्य विषयों पर लर्निंग आउटकम आधारित पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है जो राज्य के पाठ्यक्रमानुसार है एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के लर्निंग आउटकम से संरेखित है।
हिंदी और अंग्रेजी में प्राप्त होंगी जानकारियां-
एप से जहां छात्र निपुण लक्ष्य पर आधारित क्विज से अपना मूल्यांकन कर सकते हैं वहीं वीडियो से छात्र गणित व विज्ञान की विभिन्न अवधारणाओं को समझ पाएंगे। यह एक ज्ञानवर्धक व मनोरंजक एप है। इसमें छात्रों को हिंदी और अंग्रेजी में सभी जानकारियां प्राप्त होंगी।
शिवली, कानपुर देहात। मैथा तहसील के काशीपुर गांव में स्थित सुप्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर में…
कानपुर देहात। आज पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने आम जनता की…
कानपुर देहात। पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो अलग-अलग जगहों से दो अपराधियों…
कानपुर देहात। कानपुर देहात की अकबरपुर पुलिस ने 'ऑपरेशन कन्विक्शन' के तहत एक नाबालिग से…
कानपुर देहात: जनपद में पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्रीमती श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने जिले में अपराध…
कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र के टुटुईचांद में किसी बात को लेकर एक युवक…
This website uses cookies.