कानपुर देहात। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जारी किए गए शुभंकर स्वीप काकी का डिजिटल अवतार भी सामने आ गया है। मतदाताओं विशेष कर महिला मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से एक-एक वोट का महत्व समझाने, मतदान स्थल एवं मतदाताओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी लेने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए एप, अपने प्रत्याशी के संबंध में जानकारी लेने के लिए जारी किए गए एप, दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर बैठे पोस्टल बैलेट की सुविधा संबंधित जानकारियों पर आधारित वेब सीरीज का निर्माण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय के मार्गदर्शन में बेसिक शिक्षा विभाग की टीम द्वारा किया गया है।
जिसमें स्वीप काकी का अभिनय विकासखंड रसूलाबाद के प्राथमिक विद्यालय सिठऊपूर्व की कक्षा तीन की छात्रा आरुषि द्वारा निभाया गया है। वेब सीरीज में मार्गदर्शन खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह योजना एआरपी आशीष कुमार द्विवेदी संवाद निर्माण प्राथमिक विद्यालय सिठऊपूर्व की प्रधानाध्यापक प्रीति रानी संपादन एवं गायन संविलियन विद्यालय ताजपुर की सहायक अध्यापक दिव्या शाक्य पठकथा एवं निर्देशन सिठऊपूर्व के सहायक अध्यापक अर्पित कृष्णा और प्राथमिक विद्यालय मैजू की सहायक अध्यापक अपेक्षा त्रिपाठी एवं पार्श्व संगीत संविलियन विद्यालय भदेसा सरवनखेड़ा के राजेश सिंह का रहा।
मंगलवार को वेब सीरीज की पूरी टीम और स्वीप काकी की उपस्थिति में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन द्वारा वेब सीरीज को लांच किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वेब सीरीज के एपिसोड विभिन्न स्वीप कार्यक्रमों में दिखाए जाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान डायट प्रवक्ता विपिन कुमार शांत जनपद के स्वीप नोडल एसआरजी अनन्त त्रिवेदी डा इंद्र कुमार मयंक मिश्रा संतोष यादव राहुल कटियार आदि उपस्थित रहे।
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
This website uses cookies.