स्वीप कार्यक्रम के तहत हुआ मतदाता जागरूकता अभियान
स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को विकासखंड मैथा के लालपुर न्यायपंचायत के मॉडल जूनियर हाईस्कूल सरैया लालपुर में मतदाता जागरूक अभियान चलाया गया। स्वीप काकी चुनाव का पर्व देश का गर्व मिशन शीर्षक के अंतर्गत सुभाष स्काऊट दल एवं विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों द्वारा बैंड बाजे के साथ रैली निकाली गई
कानपुर देहात। स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को विकासखंड मैथा के लालपुर न्यायपंचायत के मॉडल जूनियर हाईस्कूल सरैया लालपुर में मतदाता जागरूक अभियान चलाया गया। स्वीप काकी चुनाव का पर्व देश का गर्व मिशन शीर्षक के अंतर्गत सुभाष स्काऊट दल एवं विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों द्वारा बैंड बाजे के साथ रैली निकाली गई। इस अवसर पर ग्रामवासियों में वोट देने के अधिकार और महिलाओं की मतदान में शत-प्रतिशत सहभागिता हेतु नामित नोडल अभिषेक द्विवेदी एवं विमल चन्द्राकर एआरपी मैथा द्वारा सभी पुरूष एवं महिला मतदाताओं को अपना मत देने के साथ ही शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। विद्यालय के छात्रों द्वारा मतदान जागरूकता संबंधित नारे लगाए गए एवं ग्राम में अनुशासित रैली भी निकाली गई।
इस मौके पर सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। वही विभिन्न स्लोगन जागों जागों हे मतदाता तुम भारत के भाग्य विधाता, युवा हो तुम देश की शान जागो उठो करो मतदान के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान अभिषेक द्विवेदी, प्रधानाध्यापक राजनाथ द्विवेदी, कृष्ण बिहारी अग्निहोत्री, शालिनी श्रीवास्तव, निशा सिंह, अमित कुशवाहा, प्रियंका शुक्ला, राजन कुमार शुक्ला एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं।