अमन यात्रा, कानपुर देहात। वित्त एवं लेखाधिकारी शिवा त्रिपाठी इस समय खासी चर्चा में हैं ऐसा इसलिए है क्योंकि वह सिर्फ शिक्षकों की ही हितैषी नहीं बल्कि अपने विभाग में कार्य करने वाले निम्नतम स्तर तक के प्रत्येक व्यक्ति का पूरा ख्याल रखती हैं। उन्होंने अपने विभाग के प्रति पायदान पर कार्यरत कर्मचारियों शिक्षकों शिक्षामित्रों अनुदेशकों एवं बीआरसी स्तर पर कार्यरत सभी कर्मचारियों के वेतन एवं मानदेय के लिए ताबड़तोड़ आदेश जारी किए ताकि उन्हें होली त्योहार से पहले वेतन एवं मानदेय दिया जा सके इतना ही नहीं उन्होंने विभिन्न विकासखंडों के स्कूलों में कार्यरत स्वेच्छकों के मानदेय के लिए भी सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है ताकि उन्हें भी त्योहारी माह में आर्थिक तंगी से न जूझना पड़े।
उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने विकासखण्ड के ऐसे सभी स्वेच्छको जिनका मानदेय निर्गत किया जाना है की उपस्थिति के आधार पर देयता तथा खाता संख्या सम्मिलित सूची अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को मेल के माध्यम से तथा स्वप्रमाणित हार्ड कॉपी दिनांक 06 मार्च 2023 तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे ससमय उनके मानदेय का भुगतान किया जा सके।
बता दें परिषदीय स्कूलों की साफ सफाई के लिए कुछ स्कूलों में स्वेच्छकों की तैनाती की गई है। स्कूल सफाई कर्मचारी करीब विगत 14 वर्षों से कार्यरत हैं। जिन्हें प्रति माह 450 रुपए की दर से पूरे वर्ष का एक साथ मानदेय मिलता है। यह कर्मचारी सप्ताह में 1 दिन विद्यालयों की साफ सफाई करने जाते हैं।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.