उत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

UP Board Exam 2021 : 24 अप्रैल से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

UP Board Exam 2021 Date Sheet: हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में इस बार 56,03,813 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. हाई स्कूल की परीक्षा में 29,94,312 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26,09,501 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.

डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने बताया की हाईस्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवस और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवस में संपन्न होगी. डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि परीक्षाओं में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा. जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना, सैनिटाइजेशन इन सभी का खास ध्यान रखा जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर इस बार की परीक्षा में केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. परीक्षा केंद्रों की संख्या फाइनल होना अभी बाकी है. लेकिन यह माना जा रहा है की इस साल लगभग 10 फ़ीसदी अधिक परीक्षा केंद्र होंगे.

हाईस्कूल की परीक्षाएं 24 अप्रैल से 10 मई और इंटरमीडिएट की 24 अप्रैल से 12 मई तक चलेंगी.

यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में इस बार 56,03,813 छात्र-छात्राएं पंजिकृत.

कुल 56,03,813 परीक्षार्थियों में 31,47,793 छात्र और 24,56,020 छात्राएं हैं.

हाई स्कूल की परीक्षा में 29,94,312 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26,09,501 छात्र-छात्राएं पंजीकृत.

हाई स्कूल में 16,74,022 छात्र और 13,20,290 छात्राएं पंजिकृत.

इंटर की परीक्षा में 14,73,771 छात्र और 11,35,730 छात्राएं पंजिकृत.

हाई स्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवस और इंटरमीडिएट की 15 कार्य दिवस में खत्म होगी.

2020 की यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 56,10,819 छात्र छात्राएं पंजीकृत थे.

2020 में हाई स्कूल में 30,24,480 और इंटर में 25,86,339 पंजीकृत थे.

इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या करीब 10 फीसदी बढ़ेगी.

सुबह 8 से 11.15 और दोपहर 2 से 5.15 की शिफ्ट में होगी परीक्षा.

हाई स्कूल में प्रारंभिक हिंदी और इंटरमीडिएट में हिंदी व सामान्य हिंदी का होगा पहला पेपर.

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button