बीएसए कार्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव का भव्यतम आगाज
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय विशिष्ट अतिथि मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, सदर खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह, जिला व्यायाम शिक्षिका नीतू कटियार एवं कार्यालय के समस्त स्टाफ की उपस्थिति में हुआ।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय विशिष्ट अतिथि मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, सदर खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह, जिला व्यायाम शिक्षिका नीतू कटियार एवं कार्यालय के समस्त स्टाफ की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम का आयोजन जिला आवंटन में जनपद आए 66 शिक्षकों ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंजीत सिंह ने की।
ये भी पढ़े- सीएसजेएमयू में आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता और भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। शिक्षिकाओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ सभी अतिथियों का सत्कार किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्त शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया। उन्होंने समस्त शिक्षकों से अनुरोध किया कि शिक्षण कार्य में भी इसी तरह अच्छा कार्य करते हुए बच्चों के भविष्य का निर्माण करें।
ये भी पढ़े- मिथिलेश राजपूत बनी प्रधान संघ की अध्यक्ष, लोगो में हर्ष
कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि के द्वारा वृक्षारोपण किया गया और समस्त शिक्षकों के साथ हाथ में तिरंगा लेते हुए आजादी के अमृत महोत्सव पर शुक्रिया अदा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं में मुनेश, आलोक , भानू , लोकेश , सूरज, आशीष , सुजीत और शिक्षिकाओं में संध्या नेहा प्रीति क्षमा आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.