एटा अमन यात्रा : कोतवाली देहात क्षेत्र में बरेली जनपद के मजदूरों का कैंटर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। कैंटर चालक और मजदूर की मासूम बेटी की मौत हो गई। घायल 20 लोगों में 11 की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया। सभी मजदूर राजस्थान प्रांत के ईंट भट्ठा पर जा रहे थे।

सोमवार तड़के 3.30 बजे कासगंज रोड स्थित ग्राम अल्लैपुर के निकट सड़क किनारे पंचर खड़े ट्रक से पीछे से मजदूरों से भरा कैंटर टकरा गया। हादसा होते ही समीपवर्ती ग्रामीण पहुंच गए। पुलिस भी पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से हादसे में घायल मजदूरों को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। कैंटर के चालक पीलीभीत जनपद के पाटा कलां निवासी 45 वर्षीय मुस्ताक तथा मजदूर बरेली जनपद के मानिकपुर गुलाब नगर निवासी सुखपाल की मासूम बेटी राखी की मौत हो गई।