सड़क किनारे खड़े सूखे पेंड के गिरने से माँ और बच्चे हुए घायल
रूरा अकबरपुर मार्ग के बीच पेट्रोल पंप के पास खड़े सूखे आम के पेड़ के गिरने से नौरंगाबाद निवासी सुमन बेगम व उनका 1 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
कानपुर देहात,अमन यात्रा। रूरा अकबरपुर मार्ग के बीच पेट्रोल पंप के पास खड़े सूखे आम के पेड़ के गिरने से नौरंगाबाद निवासी सुमन बेगम व उनका 1 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते चलें अकबरपुर रूरा मार्ग के ग्राम तिगाई के समीप पेट्रोल पंप के पास खड़े सूखे आम के पेड़ को हटाने के लिए इससे पहले भी पहल की गई थी परंतु सड़क परिवहन विभाग द्वारा ना ध्यान देने से एक बड़ी घटना घटित हुई जिसका खामियाजा नौरंगाबाद निवासी सुमन बेगम को भुगतना पड़ा।
शनिवार को नौरंगाबाद निवासी सुमन बेगम अपने पति और बच्चे के साथ कस्बा रूरा सामान की खरीदारी के लिए आए हुए थे तभी घर वापस लौटते वक्त पेट्रोल पंप के पास खड़े सूखे आम के पेड़ की डाल गिरने से सुमन बेगम व उनके बच्चे को गंभीर चोट आई जिसके बाद उन्हें कस्बा रुरा स्थित साईनाथ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां पर सुमन बेगम के उपचार के दौरान उनकी हाथ की हड्डी टूटी पाई गई.
वही बच्चे के पूरे शरीर में गंभीर चोट आई थी उन्हें अकबरपुर जिलाअस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। कस्बा रुरा के पर्यावरण मित्र नवीन दीक्षित ने इससे पहले भी इस सूखे पेड़ को लेकर परिवहन विभाग को सूचना दी थी जिसका कोई निस्तारण नहीं किया गया जिसके फलस्वरूप आज है गंभीर घटना घटित हुई इस प्रकार से सड़क परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते लोग इस घटना का दोषी सड़क परिवहन विभाग को मान रहा है।
अभी भी पेड़ खड़ा हुआ है जिससे आगे भी और भी घटनाएं घटित हो सकती हैं अगर समय रहते इस पेंड को काटा नहीं गया तो पता नहीं कितने और लोगों को अपनी जान जोखिम में डालनी होगी।