हत्या की घटना को अंजाम देने वाले शातिर को सिकंदरा पुलिस ने मुठभेड मे किया गिरफ्तार
अपराध नियंत्रण की दिशा में एक और सफलता हासिल करते हुए थाना सिकंदरा पुलिस ने क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में सिकंदरा कस्बे में पूर्व में हुई हत्या की जघन्य घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर आरोपी को बुधवार रात मुठभेड़ के दौरान एक अदद नाजायज देशी तमंचा 312 बोर तथा दो अदद जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की है।
ब्रजेंद्र तिवारी, कानपुर देहात। अपराध नियंत्रण की दिशा में एक और सफलता हासिल करते हुए थाना सिकंदरा पुलिस ने क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में सिकंदरा कस्बे में पूर्व में हुई हत्या की जघन्य घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर आरोपी को बुधवार रात मुठभेड़ के दौरान एक अदद नाजायज देशी तमंचा 312 बोर तथा दो अदद जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की है।मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगने के चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी प्रिया सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराध नियंत्रण की दिशा में हत्या की घटनाओं की रोकथाम व खुलासे के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम थाना सिकंदरा पर बीते 16 जनवरी को अज्ञात के विरुद्ध संदलपुर कस्बा निवासी इनायत अली पुत्र शब्बीर की सिकंदरा कस्बे में निर्मम हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बुधवार देर रात्रि मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आए शातिर आरोपी शमशेर पुत्र यूनुस निवासी मोहम्मदनगर थाना सिकंदरा को मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा।प्राप्त सूचना के अनुसार आरोपी को घेराबंदी करके पकड़ने का प्रयास किया गया।जिस पर आरोपी ने पुलिस पर जान से मारने की नियति से फायरिंग करते हुए वहां से भागने का प्रयास किया।जिस पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षा हेतु जवाबी फायरिंग की गई।मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद देशी नाजायज तमंचा 312 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस,एक अदद कीपैड मोबाइल बरामद कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई है।
बताते चलें कि हत्या के मामले में दो शातिर आरोपियों सिराज पुत्र यूनुस व अहमद रजा पुत्र नफीस निवासी मोहल्ला अहमदनगर कस्बा व थाना सिकंदरा को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।पूंछतांछ में आरोपियों ने बताया कि उनके व सिराज के सगे भाई नौशाद की लगभग दो वर्ष पहले कस्बा संदलपुर में एक बगिया में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी।जिस बगिया में उसके भाई की लाश मिली थी।उस बगिया की रखवाली इनायत अली करता था।मुझे व सिराज को पूरा शक था कि उनके भाई नौशाद की हत्या इनायत अली ने ही की थी।जिसका बदला लेने के लिए हम लोगों ने अपने पड़ोस के रहने वाले एक अन्य व्यक्ति अहमद रजा पुत्र नफीस निवासी मोहम्मदनगर थाना सिकंदरा के साथ मिलकर इनायत अली की हत्या की योजना बनाई तथा बीते 16 जनवरी को उक्त घटना को अंजाम दे दिया।
आरोपियों के विरुद्ध हत्या,गैंगस्टर,आर्म्स एक्ट के तहत सिकंदरा थाने में पूर्व में कई अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।आरोपियों की गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद,एस आई मंजीत दयाल,एस आई गजेंद्र पाल सिंह चौकी प्रभारी रसधान थाना सिकंदरा,कांस्टेबल अनिल कुमार,कांस्टेबल धीरज सिंह की अहम भूमिका रही।थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि बीते दिनों सिकंदरा कस्बे में हुई एक व्यक्ति की जघन्य हत्या के मामले में तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा जाएगा।