बरेली/पुखरायां। बरेली में हनीट्रैप गिरोह ने न्यूड वीडियो कॉल के जरिए एक व्यक्ति को फंसाकर 2.10 लाख रुपए ठग लिए।इस दौरान आरोपियों ने खुद को साइबर टीम और यू ट्यूब ऑफिस का अधिकारी बताकर उन्हें अपने जाल में फंसाया। एसएसपी के आदेश पर थाना प्रेमनगर में तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
प्रेमनगर के मोहल्ला जनकपुरी निवासी व्यक्ति का कहना है कि 29 दिसम्बर की रात दस बजे उनके मोबाइल फोन पर एक अंजान नंबर से वॉट्सएप पर कॉल आई।कॉल रिसीव करते ही एक लड़की अपने कपड़े उतारने लगी।और उन पर भी अपने कपड़े उतारने का दबाव बनाया।घबराहट में उनके हांथ से फोन गिरकर कॉल कट गईं।अगले दिन दूसरे नंबर से फोन आया और उसने खुद को साइबर टीम का अधिकारी बताया।कहा कि वॉट्सएप पर तुम्हारी एक अश्लील वीडियो कॉल वायरल हो रही है।दो घंटे में गिरफ्तार करने की धमकी देते हुए वीडीओ डिलीट कराने को कहा।
फिर उसने एक व्यक्ति का नंबर देकर उसे यू ट्यूब ऑफिस का अफसर बताकर वीडीओ डिलीट कराने को कहा।जब उस नंबर पर उन्होंने कॉल किया तो उसने उमेश राय के व्यक्ति के खाते में 21 हजार 500 रुपए ट्रांसफर करा लिए।अगले दिन फिर उसकी कॉल आई और 43 हजार रुपए दीपक पाल नाम के व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कराए।30 दिसंबर को फिर से कॉल कर उसने 1.45 लाख रुपए ट्रांसफर कराए।इसके बाद 80 हजार रुपए की फिर मांग की जाने लगी।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.