हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम को लेकर शैक्षिक महासंघ ने बीएसए से की भेंट
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आगामी 1 सितंबर को हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में जिला संयोजक मनोज कुमार शुक्ला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा से मिल कर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा आयोजित होने वाले "पंच संकल्प" विषय पर जानकारी दी।

- सभी विद्यालयों में साझा पंच संकल्प लेने के लिए बीएसए ने दिए निर्देश
कानपुर देहात। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आगामी 1 सितंबर को हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में जिला संयोजक मनोज कुमार शुक्ला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा से मिल कर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा आयोजित होने वाले “पंच संकल्प” विषय पर जानकारी दी। जिला कार्यक्रम संयोजक संत कुमार दीक्षित ने बताया कि पांच संकल्प के तहत 1 सितंबर को प्रार्थना के बाद सभी शिक्षक और विद्यार्थी शपथ लेंगे कि हम मिलकर अपने विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित, हरित और प्रेरणास्पद स्थान बनाए रखेंगे। हम विद्यालय की संपत्ति, समय और संसाधनों को राष्ट्रधन मानते हुए उनका संरक्षण करेंगे और उनका विवेकपूर्ण उपयोग
करेंगे। हम शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, आत्मविकास और समाज सेवा का साधन मानकर कार्य करेंगे।
हम विद्यालय में ऐसा वातावरण बनाएंगे जहाँ कोई भेदभाव नहीं होगा। हम सभी समान भाव से सीखने और सिखाने के पथ पर अग्रसर रहेंगे। हम इस विद्यालय को केवल एक संस्था नहीं, बल्कि संस्कार सेवा और समर्पण का तीर्थ मानते हुए उसका गौरव बढ़ाने हेतु सतत प्रयत्नशील रहेंगे। पंच संकल्प की इस कार्य योजना को सुनते ही बीएसए द्वारा समस्त विद्यालयों में इसे मनाने के लिए निर्देश जारी कर दिए। जिला संगठन मंत्री अनंत त्रिवेदी ने सभी शिक्षकों से विद्यालय और विद्यार्थी के प्रति जुड़ाव दिखाने का अच्छा अवसर बताते हुए इस कार्यक्रम को उल्लास के साथ मनाने की अपील की।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.