उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

हाइवे के सिंचाई टैंकर में पीछे से टकराई उरई डिपो की बस, आधा दर्जन सवारी घायल

कानपुर (चकेरी- इटावा) दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के सामने झांसी की ओर जा रही उत्तर प्रदेश राजकीय परिवहन निगम की बस पीछे से एक टैंकर में टकरा गई जिससे आधा दर्जन सवारी को चोटें आईं जिन्हें सरकारी एम्बुलेंस से कानपुर देहात जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए पहुंचाया गया।

Story Highlights
  • सभी इलाज के लिए भेजे गए जिला अस्पताल
  • आधा दर्जन सवारी घायल

सुशील त्रिवेदी,  कानपुर देहात। कानपुर (चकेरी- इटावा) दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के सामने झांसी की ओर जा रही उत्तर प्रदेश राजकीय परिवहन निगम की बस पीछे से एक टैंकर में टकरा गई जिससे आधा दर्जन सवारी को चोटें आईं जिन्हें सरकारी एम्बुलेंस से कानपुर देहात जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए पहुंचाया गया।

a3cff52b 9e0b 4e56 ad27 9c561774cf66

इस संबंध में राशिद नाम के एक घायल यात्री ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह लगभग 10 बजे उरई डिपो की बस कानपुर से उरई की ओर जा रही थी अभी वह बारा टोल प्लाजा से 500मीटर ही आगे बढ़ी थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लगे पौधों में सिंचाई कर रहे एक टैंकर में टकरा गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बस के चालक ने टैंकर की बाईं ओर से क्रास करने का प्रयास किया किन्तु जगह न होने के कारण वह पौधों में पानी डाल रहे टैंकर से टकरा गयी जिसमें तीन महिलाओं सहित आधा दर्जन सवारियाॅ घायल हो गई जिन्हें जिला चिकित्सालय भेजकर इलाज कराया जा रहा है।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading