शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए भारी वाहनों के लिए सभी थानों में मुख्य मार्गों पर नो-एंट्री बनाई गई है। सुरसा थाना क्षेत्र के सेमरा चौराहा पर नो-एंट्री पर अवैध वसूली कर वाहनों को छोड़े जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई थी, जिसकी उन्होंने जांच कराई। जांच में मामला सही पाए जाने पर शुक्रवार को सेमरा चौकी पर तैनात उप निरीक्षक अशोक कुमार, मुख्य आरक्षी विजय सिंह, आरक्षी मुकेश कुमार व आरक्षी रंजीत बहादुर को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।
हरदोई,अमन यात्रा : नो-एंट्री समय में वाहनों को रोकने के बजाय वसूली कर छोड़े जाने के मामले की पुष्टि पर थाना सुरसा क्षेत्र की पुलिस चौकी सेमरा चौराहा के प्रभारी सहित सभी को निलंबित किया गया है। वसूली कर वाहनों को नो-एंट्री समय में आवागमन की छूट देने की शिकायत एसपी को प्राप्त हुई थी। इसकी पुष्टि के बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने सेमरा चौराहा चौकी प्रभारी और तीन आरक्षियों को निलंबित कर दिया है। कार्रवाई से पुलिस विभाग में खलबली है।