एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने अकबरपुर ओवरब्रिज के पास एक ट्रक को रुकवाया। तलाशी ली गई तो भूसी व चोकर के बीच में अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्रांड  बरामद हुए। मौके पर हरियाणा पलवल निवासी रवि व अकबर गिरफ्तार किए गए। आरोपितों ने बताया कि शराब को झारखंड ले जा रहे थे जहां पहुंचने पर फोन से जानकारी मिलती की शराब को कहां देना है। ट्रांसपोर्ट के माध्यम से बुकिंग की गई थी और उनकी जिम्मेदारी माल पहुंचाने की थी। डीएम डॉ. दिनेशचंद्र व एसपी केशव कुमार चौधरी भी पहुंचे और जानकारी ली। एसपी ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है। मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

मिलीभगत से  कई जिले पार हो गए

हरियाणा से शराब लादकर चला ट्रक दिल्ली के बाद यूपी में प्रवेश किया। इसके बाद कई जिलों से होता हुआ यहां तक पहुंच गया। इससे आशंका है कि मिलीभगत से ही तस्कर शराब लेकर यहां तक पहुंच गए थे। पुलिस इसकी भी जांच कर रही कि इसमें कौन कौन शामिल है।