अमन यात्रा ब्यूरो। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्र आज अपनी 78वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इसी क्रम में कार्यालय श्रम आयुक्त, उत्तर प्रदेश, मुख्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के दिन श्रमायुक्त श्री मार्कंडेय शाही द्वारा झंडा रोहण किया गया, जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित सौम्या पांडे अपर श्रमायुक्त एवं अंजू वर्मा उप श्रमायुक्त, अजय कुमार मिश्रा, पंकज सिंह राणा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे इसके उपरांत कार्यालय में अपर श्रमायुक्त द्वारा आजादी के उपलक्ष में एक देश भक्ति पर अपनी कला के माध्यम से अधिकारी एवं कर्मचारियों के बीच सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया।
साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि हमारे देश को आजाद हुए 77 वर्ष पूरे हो रहे हैं। 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुआ। इस वर्ष हम 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। आजादी… तीन शब्दों से मिलकर बना है। इसी आजादी को पाने के लिए भारत ने 200 साल तक अंग्रेजों से लड़ाई लड़ीस्वतंत्रता दिवस एक ऐसा दिन है जो हमें स्वतंत्र और सुरक्षित महसूस कराता है। यह हमें हमारे महान नेताओं की प्रेरक यात्रा, निरंतर संघर्षशील प्रयासों और बलिदान की याद दिलाता है। अंत में अपर श्रम आयुक्त सौम्या पाण्डेय द्वारा उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा की यह लोक तंत्र सामान्य नागरिकों के लिए भी अति सुलभ एवं कल्याणकारी हो ताकि नागरिक अपने तंत्र पर सदा गौरवान्वित रहे, इसी सदिच्छा के साथ उन्होंने सभी को स्वतंत्रता को कोटि कोटि की हार्दिक बधाई प्रेषित की!
घाटमपुर: मंगलवार सुबह जहांगीराबाद गांव के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे के कारण घाटमपुर…
कानपुर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) ने मिलकर एक अभूतपूर्व…
पुखरायां। कस्बा के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पुखरायां, कानपुर देहात में जनपद स्तरीय नवाचार…
पुखरायां: अमरौधा विकासखंड के पूर्व खंड विकास अधिकारी शिव गोविंद पटेल के पुत्र अनुराग पटेल…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात: कांग्रेस पार्टी के नेता नरेश कटियार के नेतृत्व में जनपद कानपुर…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात: शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष विजय कुमार द्विवेदी ने…
This website uses cookies.