कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 के पावन अवसर पर, आज पुखरायां में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत एक विशाल तिरंगा रैली निकाली गई, जिसमें पूरा शहर मानो उमड़ पड़ा। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पूनम दिवाकर और अधिशासी अधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में सुबह 10 बजे आयोजित इस रैली में देशभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला।
नगर पालिका प्रांगण से शुरू हुई इस रैली में बैंड-बाजे और डीजे की धुन पर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे गूंज उठे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर उम्र के लोग हाथ में तिरंगा लिए पूरे जोश के साथ चल रहे थे। रैली का समापन बाईपास स्थित पटेल चौक पर हुआ। अधिशासी अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि इस अभियान का मकसद केवल ध्वज फहराना नहीं, बल्कि हर नागरिक के दिल में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और अपनापन जगाना है। उन्होंने कहा कि 2022 से शुरू हुआ यह अभियान अब एक सफल जन-आंदोलन बन चुका है।
पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे 15 अगस्त के दिन घरों, कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर शान से तिरंगा फहराएं। उन्होंने यह भी बताया कि 15 अगस्त को सुबह 6 बजे पटेल चौक से प्रभातफेरी निकाली जाएगी, जिसमें सभी का स्वागत है। इस रैली में अध्यक्ष प्रतिनिधि करुणाशंकर दिवाकर, सभी सभासद पूनम देवी, ऊषा देवी, संतोष कुमार, कमलदीप, रमेशचन्द्र, प्रांशू कुमार, सुनील सचान, बीना सचान, शबाना, ऐजाज अली, शर्मीला कुरील, फरहीन खान, प्रमोद सिंह, अखिलेश सिंह, कल्पना यादव, अभिजीत सचान, मनीष गुप्ता, अंकित कुमार अग्निहोत्री, नफीस अहमद, सकील अहमद, निर्भय सिंह, आरती देवी व धु्रव कुमार तथा पालिका स्टाफ अतुल पाण्डेय, जीतेन्द्र कुमार, अरविन्द सचान, हर्ष सचान, विकास यादव, मनोज कुमार मिश्रा, दीनदयाल पाल, राकेश कुमार अग्रवाल, धर्मेन्द्र पाल, प्रमोद गुप्ता, सोनू, आशीष, बब्लू, रामसिंह, महेश कुमार सैनी, सुनील पाल सहित समस्त स्टाफ और बड़ी संख्या में आम नागरिक भी मौजूद रहे।
पुखरायां। कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मीनापुर गांव स्थित सीएलडी इंटर कॉलेज…
कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के चाट निवादा गांव के रहने वाले 50 वर्षीय…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मोहम्मदपुर तथा घार में देश का 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल बरगवां में शुक्रवार को देश का…
पुखरायां। कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रसूलाबाद थाना क्षेत्र के रसूलाबाद कस्बे…
पुखरायां।कानपुर देहात के विधा संजीवन शिक्षा निकेतन जूनियर हाइस्कूल हलधरपुर भोगनीपुर में शुक्रवार को स्वतंत्रता…
This website uses cookies.