हर दिन हर घर आयुर्वेद के अंतर्गत लगाया गया कैंम्प
मलासा कानपुर देहात के ग्राम सभा मोहम्मदपुर एवं भजनपुर में हर दिन हर घर आयुर्वेद के अंतर्गत गोरे यादव ( फौजी ) के घर के सामने मैदान में लगाया गया कैंम्प । उत्तर प्रदेश सरकार की योजना आयुर्वेद का अमृतकाल में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मोहम्मदपुर कानपुर देहात के कर्मचारियों द्वारा एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कानपुर नगर, देहात के मार्गदर्शन में हर दिन हर घर आयुर्वेद कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
विमल गुप्ता, मोहम्मदपुर। मलासा कानपुर देहात के ग्राम सभा मोहम्मदपुर एवं भजनपुर में हर दिन हर घर आयुर्वेद के अंतर्गत गोरे यादव ( फौजी ) के घर के सामने मैदान में लगाया गया कैंम्प । उत्तर प्रदेश सरकार की योजना आयुर्वेद का अमृतकाल में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मोहम्मदपुर कानपुर देहात के कर्मचारियों द्वारा एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कानपुर नगर , देहात के मार्गदर्शन में हर दिन हर घर आयुर्वेद कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
ये भी पढ़े- परिषदीय शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु ग्रांट हुई जारी, अब नहीं होगी वेतन की परेशानी
20 अक्टूबर को ग्राम भजनपुर में गोरे यादव ( फौजी) के घर के सामने कैंम्प का आयोजन किया गया जिसमें 44 महिला-पुरुष रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कैंम्प में आए सभी मरीजों का परीक्षण करने के बाद आयुष रक्षा किट तथा अन्य आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया गया। जिसमें पुत्तन लाल संखवार (फार्मेसिस्ट) एवं विकास कुमार , राकेश कुमार ने हर दिन हर घर आयुर्वेद कैंम्प में सराहनीय कार्य कर अपना सहयोग दिया। कैम्प में रुपरानी , मानसिंह , मुन्नी देवी, पिंकी देवी, फूलमती, सुखरामा, महादेवी, महाराज सिंह प्रीती यादव, आरती यादव, सरला यादव, मनोरमा, अशोक कुमार, अतुल यादव, गोविंद , जगदीश व अन्य मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर औषधियाँ प्राप्त की।