हाइवे के सिंचाई टैंकर में पीछे से टकराई उरई डिपो की बस, आधा दर्जन सवारी घायल
कानपुर (चकेरी- इटावा) दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के सामने झांसी की ओर जा रही उत्तर प्रदेश राजकीय परिवहन निगम की बस पीछे से एक टैंकर में टकरा गई जिससे आधा दर्जन सवारी को चोटें आईं जिन्हें सरकारी एम्बुलेंस से कानपुर देहात जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए पहुंचाया गया।

- सभी इलाज के लिए भेजे गए जिला अस्पताल
- आधा दर्जन सवारी घायल
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। कानपुर (चकेरी- इटावा) दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के सामने झांसी की ओर जा रही उत्तर प्रदेश राजकीय परिवहन निगम की बस पीछे से एक टैंकर में टकरा गई जिससे आधा दर्जन सवारी को चोटें आईं जिन्हें सरकारी एम्बुलेंस से कानपुर देहात जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए पहुंचाया गया।
इस संबंध में राशिद नाम के एक घायल यात्री ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह लगभग 10 बजे उरई डिपो की बस कानपुर से उरई की ओर जा रही थी अभी वह बारा टोल प्लाजा से 500मीटर ही आगे बढ़ी थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लगे पौधों में सिंचाई कर रहे एक टैंकर में टकरा गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बस के चालक ने टैंकर की बाईं ओर से क्रास करने का प्रयास किया किन्तु जगह न होने के कारण वह पौधों में पानी डाल रहे टैंकर से टकरा गयी जिसमें तीन महिलाओं सहित आधा दर्जन सवारियाॅ घायल हो गई जिन्हें जिला चिकित्सालय भेजकर इलाज कराया जा रहा है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.