हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी यूपी सरकार पांच शहरों में नहीं लगाएगी संपूर्ण लॉकडाउन
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के पांच सबसे अधिक कोरोना प्रभावित शहरों में 26 अप्रैल तक कंप्लीट लॉक डाउन का आदेश दिया है.

कोविड को लेकर कायम स्वत: जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश जारी किया गया है. 26 अप्रैल को 11 बजे मामले की अगली सुनवाई होगी. जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अजीत कुमार की डिवीजन बेंच ने आदेश दिया है.
24 घंटों में 28,287 नए कोविड मामले सामने आए
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 28,287 नए कोविड मामले सामने आए हैं. प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 2,08,000 है. अब तक 6,61,311 लोग रिकवर हो चुके हैं: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि ”कल प्रदेश में 2,00,751 सैंपल्स की जांच की गई. जिसमें से लगभग 1 लाख सैंपल्स RT-PCR के हैं. अब तक प्रदेश में 3,84,00,000 से ज्यादा सैंपल्स की जांच हो चुकी है.”
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.