हाईलेवल मीटिंग : सीएम योगी ने अफसरों को सौंपा बड़ा काम, लोगों को लू से बचाए

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने यूपी के अफसरों को हर हाल में प्रदेशवासियों को हीट वेव (लू) से बचाने का जिम्‍मा सौंपा है। अलग-अलग जिलों से हीटवेव के चलते बीमार पड़ने और लोगों के मरने की खबरों के बीच मुख्‍यमंत्री ने सोमवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर हाईलेवल मीटिंग बुलाई.

अमन यात्रा लखनऊ : मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने यूपी के अफसरों को हर हाल में प्रदेशवासियों को हीट वेव (लू) से बचाने का जिम्‍मा सौंपा है। अलग-अलग जिलों से हीटवेव के चलते बीमार पड़ने और लोगों के मरने की खबरों के बीच मुख्‍यमंत्री ने सोमवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर हाईलेवल मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में सीएम ने लू की स्थितियों की विस्‍तार से समीक्षा की। उन्‍होंने कहा कि हर पर बचाव के पुख्‍ता प्रबंध होने चाहिए। मीटिंग में मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, अपर मुख्य सचिव वन, प्रमुख सचिव राजस्व और राहत आयुक्त रहे।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हीटवेव (लू) के लक्षणों और उससे बचाव के लिए आम लोगों को जागरूक करें। कहीं भी पीने के पानी की कमी न होने पाए। बाजारों में और मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेयजल की व्‍यवस्‍था करें। बीमारी की स्थिति में हर किसी को तत्काल चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराएं।

रोज जारी होगा दैनिक बुलेटिन

मुख्‍यमंत्री ने निर्देश दिया कि अब हर रोज राहत आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी किया जाए। प्राणि उद्यानों और अभयारण्यों में भी हीट-वेव एक्शन प्लान का प्रभावी क्रियान्वयन होना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गोशालाओं में भी पशुधन के चारे और पानी की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए।

तत्‍काल मिले इलाज

सीएम योगी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के विभिन्न जिलों में भीषण गर्मी-लू का प्रकोप देखा जा रहा है। ऐसी स्थिति में आम जनजीवन और पशुधन, वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए जाएं। उन्‍होंने कहा कि हीटवेव (लू) के लक्षणों और उससे बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जाए। सभी नगर निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ रखवाए जाएं। बाजार में और मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था हो। इस काम में सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाना चाहिए।

सड़कों पर पानी का छिड़काव होगा

सीएम ने कहा कि सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराया जाए। उन्‍होंने कहा कि पानी की कमी से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। भीषण गर्मी के बीच पशुधन और वन्य जीवों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है। सभी प्राणि उद्यानों, अभयारण्यों में हीट-वेव एक्शन प्लान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। पशुपालक कृषकों को हीट वेव की स्थिति में सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम हों। गोशालाओं में पशुधन की चारे और पानी की उचित व्यवस्था हो।

रोस्‍टर के आधार हो पेयजल की आपूर्ति

सीएम ने कहा कि शहरों में पेयजल की आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के अनुरूप की जाए। सभी हैंडपम्प चालू हालत में होने चाहिए। इसके साथ ही ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं का सुचारू संचालन किया जाए। सीएम ने कहा कि गोवंश, श्वान आदि के लिए भी सार्वजनिक स्थानों पर पानी और छाया की व्यवस्था की जानी चाहिए। पक्षियों के लिए छोटे बर्तनों में पानी और दाना रखने के लिए आम जन को जागरूक करना चाहिए।

बिजली कटौती बंद करने का निर्देश

सीएम ने कहा कि इस समय तेज गर्मी और लू का मौसम चल रहा है। ऐसे में गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। जरूरत पड़े तो अतरिक्त बिजली खरीदने की व्यवस्था करें। ट्रांसफार्मर जलने या तार गिरने जैसी समस्याओं का बिना विलंब निस्तारण किया जाना चाहिए।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात में सर्पदंश से बुजुर्ग की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…

46 minutes ago

कानपुर देहात में युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रूरा थाना क्षेत्र के सूतनपुरवा गांव…

1 hour ago

साइबर फ्रॉड: रसूलबाद पुलिस ने पीड़ित को वापस दिलाए 30,000 रुपये

कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में…

2 hours ago

सरकारी अधिकारी से बदसलूकी और गाली-गलौज के मामले में आरोपी निसार सिद्दीकी दोषी करार, लगा जुर्माना

कानपुर देहात: भोगनीपुर पुलिस स्टेशन में 2015 में दर्ज एक मामले में, आरोपी निसार सिद्दीकी…

2 hours ago

कुर्कशुदा मकान की नीलामी 28 अगस्त को, इच्छुक करें प्रतिभाग

कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…

3 hours ago

लखनऊ में 26 से 28 अगस्त तक ‘रोजगार महाकुंभ’, 1 लाख से अधिक युवाओं को मिलेगा मौका

कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…

3 hours ago

This website uses cookies.