हाईस्कूल की छात्रा की रहस्यमय ढंग से हुई मौत, जांच पड़ताल जारी
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खम्हैला गांव निवासी एक हाईस्कूल की छात्रा की शनिवार को रहस्यमय ढंग से मृत्यु हो गई।

- डॉक्टर ने जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जताई है
- परिजनों ने एक्सपायरी डेट का कफ सिरप पीने से मृत्यु होने की बात कही है।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खम्हैला गांव निवासी एक हाईस्कूल की छात्रा की शनिवार को रहस्यमय ढंग से मृत्यु हो गई।
डॉक्टर ने जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जताई है जबकि परिजनों ने एक्सपायरी डेट का कफ सिरप पीने से मृत्यु होने की बात कही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।प्रभारी निरीक्षक ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही किए जाने की बात कही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के खम्हैला गांव निवासी महेंद्र प्रताप की पुत्री आकांक्षा झींझक के एक कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा थी।
शनिवार की सुबह पुत्री आकांक्षा की अचानक हालत बिगड़ने लगी।आनन फानन में परिजन उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।सीएचसी के डॉक्टर शिरोमणि ने बताया कि छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था।परिजनों ने छात्रा के एक्सपायरी डेट का कफ सिरप पीने की बात बताई थी।
जबकि प्रथम दृष्ट्या छात्रा द्वारा जहर खाकर जान देना प्रतीत हो रहा है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि छात्रा की मौत की जानकारी मिली है।जांच पड़ताल की जा रही है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृत्यु का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।जांचकर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.